/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-Update-Today-1-July-2-July.webp)
CG Weather Update Today 1 July-2 July
CG Weather Update Today 1 July-2 July: छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 से 48 घंटों के भीतर जमकर बारिश हुई है, जिससे मौसम में जबरदस्त बदलाव महसूस किया जा रहा है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई है, वहीं बारिश की बूंदों ने ठंडक का एहसास करवा दिया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
आज से रुक-रुक कर हो सकती है तेज बारिश
सोमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर और बिलासपुर में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वातावरण और अधिक सुहावना हो गया है।
मौसमी तंत्र की बात करें तो मानसून की द्रोणिका श्रीगंगानगर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों तक यह सिस्टम उत्तर ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में लगातार वर्षा होती रहेगी। 1 जुलाई को रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है।
[caption id="attachment_849813" align="alignnone" width="1076"]
CG Weather Update Today Temperature[/caption]
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग (CG Weather) ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, अगले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेषकर खुले स्थानों से दूर रहने और मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करने की अपील की गई है।
[caption id="attachment_849815" align="alignnone" width="1062"]
CG Weather Update Today 1 July-2 July Temperature[/caption]
कहां कितनी बारिश?
बीते 24 घंटों के दौरान मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। अर्जुन्दा (11 सेमी), गंगालूर (10 सेमी), बास्तानार, गुंडरदेही, गुरुर, धमतरी और बेलरगांव जैसे क्षेत्रों में 6 से 7 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बिलासपुर में 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-30-at-14.40.15-236x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-30-at-14.40.15-1-212x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-30-at-14.40.16-212x300.webp)
30 जून से सक्रिय हुआ मानसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 30 जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसके बाद प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार और सोमवार को दर्ज बारिश ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में जलस्तर में बढ़ोतरी और फसल की बुआई में तेजी देखने को मिलेगी।
अगले चार दिन भीगने को रहें तैयार
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले चार दिनों तक राज्य में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह बारिश खरीफ फसलों की बुआई के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। किसान वर्ग इस बारिश से खासा उत्साहित है, वहीं आम नागरिकों को भी गर्मी से राहत मिल रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें