/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Weather-News.jpg)
CG Weather News: देश में इन दिनों मौसम का हाल बदल गया है। कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश जारी है, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस की जा रही है। वहीं, कुछ जगहों पर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ में एसीबी ने नगर पंचायत के CMO को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, इसलिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत
हर कोई अब ठंड के मौसम का इंतजार कर रहा है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। पिछले लगभग 10 दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है, जिससे गर्मी बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग (CG Weather News) ने अगले दो दिनों में जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मानसून की विदाई का समय आया
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से मानसून का लगभग विदाई का समय आ गया है। अगले दो दिनों में मानसून समाप्त हो जाएगा, जिसके साथ ही प्रदेश में गुलाबी ठंड का आगाज होगा।
हालांकि, दिन के तापमान में कमी की संभावना कम है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 20 अक्टूबर से पहले ठंड की शुरुआत हो सकती है।
विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। फिर भी, आने वाले दो दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसमें बिलासपुर संभाग के जिले भी शामिल हैं।
इस समय प्रदेश में कहीं-कहीं खंड वर्षा भी हो रही है। गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के कारण कुछ हादसे भी हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए, मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: विधायक ईश्वर साहू के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज: जातिगत गाली देने और मारपीट करने का आरोप, आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें