/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-CG-Monsoon-News.jpg)
रायपुर/जाशपुर। CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून की भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। आदिवासी बहुल जाशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कई जिलों में जोरदार बारिश
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ही मानसून से संबंधित चेतावनी जारी कर दी गई है। रविवार को कवर्धा, बेमेतरा, बालौदाबाज़ार और रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
दो दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक अति और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिन भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
इधर, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जाशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को बगीचा विकास खंड के राजपुर गांव में उस समय घटी जब पीड़ित अपने घर के छप्पर की मरम्मत कर रहे थे।
एक कमरे में आराम कर रहे थे
उन्होंने बताया कि दोपहर में बारिश शुरू होने के बाद वे अपने घर के बगल के एक कमरे में आराम कर रहे थे, तभी उन पर आसमानी बिजली गिरी।
अधिकारी ने बताया कि रतियाराम (68) और उनकी बहू दीनामती की मौत हो गई, जबकि दीनामती की मां मंझनी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें-
CG Congress News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस
Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता
RBI Governor Shaktikanta Das: दो हजार के दो तिहाई से ज्यादा नोट बैंकों में आएं वापस- शक्तिकांत दास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें