Advertisment

CG Weather News: 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। 21 सितंबर को प्रदेश में 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। CG Weather News: Alert issued for 24 hours, warning of rain with thunder

author-image
Bansal News
CG Weather News: 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

रायपुर। CG Weather News मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। 21 सितंबर को प्रदेश में 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में बारिश संभावना जताई गई है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

Advertisment

यहां हल्की से मध्यम बारिश

प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना है। एक द्रोणिका निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय उड़ीसा-तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है।

1222 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में 13 से 15 जून के बीच मानसून ने प्रवेश किया था। जिसके चलते प्रदेश में जून-जुलाई व अगस्त महीने अंतिम दिनों में खूब बारिश हुई। 21 सितम्बर तक प्रदेशभर में 1222 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी थी। इस बारिश से प्रदेश में नदी व जलाशयों में जलभराव रहा।

Advertisment

यह जताई जा रही संभावना

अब संभावना जताई जा रही है कि इन मानसूनी बादलों के प्रदेश से बाहर चले जाने के बाद आधिकारिक रूप से बारिश का मौसम खत्म हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश में होने वाली बारिश सिर्फ  स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से ही होगी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर को ही शुरू हो गई है।

weather update rain Weather forecast cg news in hindi Weather Alert weather update today monsoon chhattisgarh weather aaj ka mausam Today Weather weather today Weather News In Hindi weather latest update Weather Report raipur weather news cg weather today weather report today Weather News today weather today at my location UP rain alert mp rain alert CG Monsoon 2022 imd rain alert today imd rainfall alert ing rains ing rains today Latest CG News Updates monsoon 2022 monsoon 2022 latest news monsoon depart rain in raipur today rainfall alert today up rains weather 20 september 2022 news weather update today delhi weather update today september 20 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें