Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: मध्‍य-दक्षिण इलाकों में पांच दिनों तक बारिश, राजधानी में खुला रहेगा मौसम

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में मौसम इस समय दो तरह का बना हुआ है। कुछ हिस्‍सों में भीषण गर्मी जैसे हालात है तो वहीं कुछ हिस्‍सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में मौसम इस समय दो तरह का बना हुआ है। कुछ हिस्‍सों में भीषण गर्मी जैसे हालात है तो वहीं कुछ हिस्‍सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के मध्‍य और दक्षिण इलाकों में कहीं-कहीं तेज आंधी, गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश (CG Weather Update) के आसार हैं। इससे इन इलाकों में मौसम बदला रहेगा। जबकि रायपुर में मौसम खुला रहने का अनुमान है। इसी तरह अन्‍य हिस्‍सों में भी दिन के तापमान में कोई खास बदलाव के संकेत नहीं है।

Advertisment

IMD Weather

तीन संभागों में बारिश

इसका कारण पूर्वी बिहार से उत्तरी तेलंगाना तक सक्रिय ट्रफ लाइन (द्रोणिका) है, जो झारखंड (CG Weather Update) से होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य भागों से गुजर रही है। इसके प्रभाव से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना कम है।

Raipur IMD Weather

इन इलाकों में ड्राई रहेगा मौसम

वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग (CG Weather Update) में मौसम शुष्क बना रहेगा और यहां बारिश या आंधी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

Raipur IMD Weather

प्रदेश में गर्मी का प्रकोप भी है जारी

प्रदेश में भीषण गर्मी का असर जारी है। दिन और रात के तापमान (CG Weather Update) में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उतार-चढ़ाव का असर भी जारी रहेगा। प्रदेश में कुछ इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दुकानदारों को लेने होंगे 1 और 2 रुपये के सिक्के: नहीं तो झेलना होगा राजद्रोह का मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में इस तरह रहा दिन और रात का पारा

बिलासपुर: 41.4 डिग्री,  25.2 डिग्री

रायपुर: 41.2 डिग्री, 25.1 डिग्री

माना एयरपोर्ट: 41.2 डिग्री, 20.5 डिग्री

पेंड्रारोड: 40.3 डिग्री, 20.6 डिग्री

अंबिकापुर: 38.5 डिग्री, 22.5 डिग्री

दुर्ग: 40.0 डिग्री, 23.5 डिग्री

राजनांदगांव: 41.0 डिग्री, 22.5 डिग्री

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: भारत के महान विचारक और क्रान्तिकारी ज्योतिबा फुले का जन्म हुआ था।

CG weather update raipur temperature bilaspur temperature durg temperature bastar temperature cg south rain alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें