Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: चार संभाग में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: चार संभाग में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Rain Alert

CG Weather Rain Alert

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर से बारिश की संभावना है। आईएमडी ने प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी और कहीं बारिश (CG Weather Update) का दौर जारी है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि झारखंड के उत्तर-पूर्व इलाके में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी ऊपर विस्‍तारित है।

Advertisment

इसके अलावा एक द्रोणिका की रेखा बिहार पूर्व से तेलंगाना के उत्तर तक छत्तीसगढ़ राज्‍य से होती हुई फैली है। यह करीब 1.5 किमी ऊपर तक सक्रिय है। इसके अलावा, महाराष्‍ट्र के उत्तर-मध्य से दक्षिण के अंदरूनी कर्नाटक तक भी दूसरी अन्‍य द्रोणिका 0.9 किमी ऊपर स्थित है।

IMD Raipur

इसलिए मौसम में हुआ बदलाव

पश्चिम-मध्‍य बंगाल की खाड़ी समीपवर्ती पर एक निम्‍न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। वहीं दक्षिण-पश्चिम इलाके में यह सक्रिय है। यह चक्रवाती परिसंचरण (CG Weather Update) विस्‍तारित है, वह मध्य क्षोभमंडल के चलते असर हुआ है। यह 9 अप्रैल को एक उपमहाद्वीप पर सक्रिय है। इससे मौसम में बदलाव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: फर्जी ज्वेल लोन केस: इंडियन ओवरसीज बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को EOW टीम ने ओड़िशा से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Advertisment

आज चार संभाग में बारिश के आसार

आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि आज 9 अप्रैल को बस्‍तर संभाग, रायपुर संभाग (CG Weather Update) और बिलासपुर संभाग के अलावा बस्‍तर संभाग में बारिश की संभावना है। साथ ही क्षेत्र में तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन दिनों तक मध्‍य छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तर में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इधर दक्षिण में आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Migrane Home Remedy: गर्मी में माइग्रेन से राहत चाहिए? इन उपायों से पाएं सुकून

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें