Advertisment

छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर: बेमेतरा में दो की मौत, IMD ने 12 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आंधी और ओले गिरने चेतावनी

CG IMD Orange Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर, बेमेतरा में दो की मौत, IMD ने 12 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, आंधी और ओले गिरने चेतावनी

author-image
Sanjeet Kumar
CG IMD Orange Alert

CG IMD Orange Alert

CG IMD Orange Alert: छत्तीसगढ़ में बार-बार अचानक से मौसम बदल रहा है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हो रहा है। इसी के चलते मौसम बदला है और प्रदेश के कई इलाकों में आंधी तूफान (CG IMD Orange Alert) के साथ बारिश हुई। इस दौरान बेमेतरा में दो लोगों की मौत हो गई। इधर IMD रायपुर ने आज प्रदेश के 12 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले तीन दिनों में भी बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना हैं।

Advertisment

गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बिलासपुर (CG IMD Orange Alert) समेत कई जिलों में 60 से 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रायपुर में देर शाम शुरू हुई आंधी के बाद कई इलाकों में बिजली गुल रही। देवेंद्र नगर में शेड गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।

बेमेतरा में दो मजदूरों की हुई मौत

बेमेतरा जिले के राखी जोबा स्थित एक राइस (CG IMD Orange Alert) मिल में धान की बोरियां गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मवेशी की भी पेड़ के नीचे दबकर जान चली गई। सिमगा में पूरा टोल प्लाजा तेज हवा में गिर गया, जिससे घंटों ट्रैफिक प्रभावित रहा। हालांकि, वहां किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रदेशभर में सैकड़ों स्थानों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरने से ट्रैफिक और बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। राजधानी रायपुर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और शाम 4 बजे ही अंधेरा छा गया।

CG Weather

इसलिए बदला छत्‍तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व राजस्थान (CG IMD Orange Alert) से लेकर उत्तर केरल, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक तक एक द्रोणिका (कम दबाव की रेखा) बनी हुई है। इस क्षेत्र में ठंडी और गर्म हवाओं के टकराव के कारण और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह मौसम परिवर्तन हुआ है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास : 1921 – भारत रत्न और फ़िल्म निर्माता, निर्देशक सत्यजित रे का जन्म हुआ था।

CG Weather Update

प्रदेश में तापमान में आई गिरावट

मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है-

रायपुर: अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री (सामान्य से 3 डिग्री कम), न्यूनतम 24.7 डिग्री (2.8 डिग्री कम)

बिलासपुर: अधिकतम 38 डिग्री, न्यूनतम 22.5 डिग्री (3.6 डिग्री कम)

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: अधिकतम 35.02 डिग्री, न्यूनतम 19.6 डिग्री (4 डिग्री कम)

Advertisment

अंबिकापुर: अधिकतम 36.4 डिग्री, न्यूनतम 22.4 डिग्री

दुर्ग: अधिकतम 38.6 डिग्री (2.8 डिग्री कम), न्यूनतम 23.4 डिग्री (3.2 डिग्री कम)

IMD ने अगले तीन दिनों तक जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इस बीच कहीं आंधी, कहीं बारिश तो कहीं ओले गिरने की संभावना जताई है। इसका असर दक्षिण, उत्‍तर और मध्‍य छत्‍तीसगढ़ में देखा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: शुक्रवार को पंचमी तिथि पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें 2 मई का पंचांग

Advertisment
cg weather weather durg weather bilaspur CG IMD Orange Alert CG Thunderstorm Rain CG Hailstorm Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें