Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: राजनांदगांव सबसे गर्म; 41 डिग्री पहुंचा पारा,  बिलासपुर-रायपुर में आज भीषण गर्मी का असर

Chhattisgarh (CG) Weather [27 March 2025] Update.  छत्तीसगढ़ में गर्मी ने इस सीजन में पहली बार जोर पकड़ा है। बिलासपुर और मुंगेली में दिन का तापमान 39 डिग्री के पार चला गया

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

हाइलाइट्स 

कई जिलों में 38 डिग्री से ज्‍यादा दिन का पारा 

72 घंटे भीषण गर्मी का जारी किया अलर्ट 

दुर्ग संभाग में सबसे ज्‍यादा रहेगा असर

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने इस सीजन में पहली बार जोर पकड़ा है। बिलासपुर (Chhattisgarh Weather Update) और मुंगेली में दिन का तापमान 39 डिग्री के पार चला गया, जबकि राजनांदगांव 41 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्‍यादा तापमान 38 डिग्री से अधिक 8 जिलों में है। इसके साथ ही दुर्ग संभाग (Chhattisgarh Weather Update) के राजनांदगांव शहर में दिन का पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है, जो कि सामान्‍य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा है।

IMD Weather

छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पारा

राजनांदगांव: अधिकतम 41 डिग्री

बिलासपुर: 39 डिग्री

मुंगेली: 39 डिग्री

रायपुर: 38.4 डिग्री

दंतेवाड़ा: 38 डिग्री

जगदलपुर: 36.5 डिग्री

बिलाईगढ़:  38.4 डिग्री

बेमेतरा: 39.5 डिग्री

आज रायपुर में 40 डिग्री के पार पारा

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि राजधानी रायपुर में आज दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का पारा 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत अन्‍य जिलों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

IMD Raipur

अगले 72 घंटे में और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग रायपुर ने चेतावनी (Chhattisgarh Weather Update)  जारी की है। प्रदेश में अगले 72 घंटे और गर्मी बढ़ेगी। इसको लेकर अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में औसत दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश में राजनांदगांव, बिलासपुर और रायपुर में दिन का पारा करीब 40 से 41 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं। वहीं बस्‍तर संभाग में 36 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर पुलिस में बंपर ट्रांसफर: एसआई, ASI समेत 121 कॉन्‍स्‍टेबल और हेड कॉन्‍स्‍टेबल के तबादले; देखें लिस्‍ट

जिलेवार तापमान का विवरण

जिलाअधिकतम (°C)सामान्य से अंतरन्यूनतम (°C)
राजनांदगांव41.0+4.018.5
बिलासपुर39.0+2.120.0
रायपुर38.4+1.422.5
जगदलपुर36.5+1.820.9
अंबिकापुर35.0+1.214.4

सलाह: दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें। हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए नींबू पानी, छाछ और ओआरएस का उपयोग करें। बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: 29 या 30 मार्च कब से हैं चैत्र नवरात्रि, अगर आप भी हैं कंफ्यूज, यहां देखें सही तिथि-मुहूर्त

chhattisgarh weather cg weather chhattisgarh weather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें