CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में जारी भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है। राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। बारिश के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर सहित बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गरज-चमक और आंधी की भी चेतावनी दी गई है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश या आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न रहें। सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
लोगों ने महसूस की राहत
लगातार गर्मी झेल रही लोगों ने मौसम के इस बदलाव को राहत भरा बताया है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update 18-19 June 2025: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..