Advertisment

CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में फिर मेहरबान हो रहा मानसून, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, जानिए आपके जिले का हाल

CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update News Today

CG Weather Update News Today

हाइलाइट्स

  • दक्षिण जिलों में भारी बारिश

  • वज्रपात का हाई अलर्ट

  • रायपुर में गरज-चमक के आसार

Advertisment

CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी (Northwest and adjoining central Bay of Bengal) में सक्रिय ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा (heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में फिर बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना यह मौसम तंत्र (weather system) धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर से वर्षा का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह सिस्टम 27 सितंबर की सुबह तक ओडिशा-आंध्र के तटीय इलाकों को पार कर सकता है।

publive-image

इसके साथ ही एक द्रोणिका (trough) रेखा भी तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए महाराष्ट्र तट तक सक्रिय है, जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है। यह भी वर्षा को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख कारण है।

Advertisment

बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rainfall) दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 56.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रही। इसके अलावा दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम जैसे स्थानों पर भी अच्छी बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग ने मेघगर्जन और वज्रपात (thunderstorm with lightning) की चेतावनी भी जारी की है। विशेष रूप से बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर जैसे जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवा (30-40 KMPH) चलने की आशंका है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, विशेषकर खुले में न रहें और बिजली उपकरणों से दूर रहें।

CG WEATHER

रायपुर समेत कई जिलों में बादलों की घिरावट

राजधानी रायपुर में भी 27 सितंबर को आकाश सामान्यतः मेघाच्छादित (cloudy sky) रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम सुहावना बना रहेगा लेकिन स्थानीय प्रशासन ने बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Advertisment

किन जिलों में बरसेंगे बदरा

प्रदेश के जिन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (light to moderate rain) की संभावना है, उनमें प्रमुख रूप से ये शामिल हैं: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली।

इन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश (intense rain) के साथ तेज हवाएं (gusty winds) भी चल सकती हैं। आने वाले 48 घंटों में मौसम की गतिविधियां और भी तेज हो सकती हैं।

मानसून की वापसी शुरू, लेकिन अभी थमेगी नहीं बारिश

मौसम विभाग ने मानसून की वापसी (monsoon withdrawal) की रेखा को गुजरात के वेरावल से लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन, झांसी होते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों तक फैलते हुए बताया है।

Advertisment

इसका मतलब यह है कि उत्तर भारत से मानसून की वापसी भले शुरू हो गई हो, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे मध्य और पूर्वी राज्यों में यह फिलहाल सक्रिय बना रहेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम पूरी तरह से कमजोर नहीं पड़ जाते, तब तक बारिश की गतिविधियां (rainfall activity) प्रदेश में बनी रहेंगी।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में भी बरसेंगे बादल

फसलों के लिए राहत, लेकिन बिजली गिरने का खतरा बना 

इस समय प्रदेश के किसान खरीफ फसलों की कटाई की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह बारिश कई क्षेत्रों में फसल के लिए संजीवनी का काम कर सकती है, लेकिन कुछ स्थानों पर अत्यधिक नमी नुकसानदायक भी साबित हो सकती है। किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट (weather updates) पर नजर रखें और खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें।

इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली (lightning strikes) का खतरा अधिक होता है। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाओं में कई जानें जा चुकी हैं। इस लिहाज से स्थानीय प्रशासन और आमजन को इस दौरान विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:   GST Price Cut: जीएसटी 2.0 के बाद घटे दाम, लेकिन दुकानदार अब भी वसूल रहे पुरानी MRP, वित्त मंत्री ने दी सख्त चेतावनी

chhattisgarh weather forecast monsoon in chhattisgarh heavy rain alert imd weather update rainfall in Raipur Lightning Alert Chhattisgarh Bay of Bengal low pressure Thunderstorm Warning in Chhattisgarh Rainfall Today in Chhattisgarh Weather Report September 27
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें