हाईलाइट्स
-
मौसम विभाग ने 19 मार्च के लिए आरेंज
-
20 मार्च के लिए जारी किया यलो अलर्ट
-
रायपुर में गिर सकते है ओले
Cg Weather Today: राजधानी रायपुर में दो दिन से छाए बादल लोगों को धूप से राहत दिला रहे थे, पर सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. अंधड़ के साथ बारिश से मौसम ठंडा हो गया, मौसम में ठंडक आ गई और रात के साथ दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (weather department) ने 19 मार्च के लिए आरेंज और 20 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर में आज भी गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.
आज भी अंधड़ के साथ बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों (Meteorologists) ने दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम बदलने की कई वजह बताई. छत्तीसगढ़ (Cg Weather Today) में दक्षिण दिशा से काफी मात्रा में नमी पहुंच रही है.
विज्ञानियों का कहना है एक चक्रवाती सिस्टम पश्चिमी विदर्भ और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है ये समुद्र सतह से 1.5 किमी ऊपर तक सक्रिय है. बारिश को लेकर झारखंड से लेकर ओडिशा तक कई तूफान देखने को मिल रहे हैं. ये लहर उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश तक फैली हुई है.
दूसरी द्रोणिका दक्षिण में तमिलनाडु से लेकर पश्चिमी विदर्भ और आसपास के इलाके से होते हुए कर्नाटक तक तक प्रभावित करेगी। इसलिए, न वजहों से अगले 24 घंटों, मंगलवार तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
इससे पहले प्रभाव से सोमवार को रायपुर (Cg Weather Today) का मौसम बदल गया. रात को तेज हवाएं चलने और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई.
वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग जिले के धमधा अंतर्गत ग्राम पारबोड़, खपरी व जाताघर्रा में ओले तक गिरे.
यहां शाम करीब छह बजे से लगभग 40 मिनट तक ओले गिरे. इसके अलावा बेमेतरा, वर्धा में भी भारी वर्षा हुई. वहीं दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें…