Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक ठंड स्थिर, फिर 2-3°C बढ़ेगा तापमान, 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी

CG Weather Update; छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक ठंड का असर यथावत रहने और इसके बाद तापमान में 2-3°C की बढ़ोतरी की संभावना है। 13 जिलों में शीत लहर के लिए चेतावनी जारी की गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड (Cold Wave Situation) फिलहाल जारी है और मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तीन दिनों के दौरान राज्य भर में रात के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी (Temperature Rise Forecast) देखी जा सकती है, जो 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है।

Advertisment

इसके बीच उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave Warning) की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे सुबह और देर शाम की ठंड और ज्यादा प्रभावी हो जाएगी।

13 जिलों में शीत लहर की आधिकारिक चेतावनी

[caption id="attachment_933004" align="alignnone" width="1084"]CG Weather Update न्यूनतम तापमान[/caption]

राज्य शासन और मौसम विभाग ने दिनांक 17 से 18 नवंबर 2025 तक 13 जिलों - गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में अलग-अलग पॉकेट्स पर शीत लहर की स्थिति रहने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बुजुर्गों, बच्चों और हृदय तथा अस्थमा मरीजों (Sensitive Health Group Risk) को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Advertisment

सरगुजा में सबसे ज्यादा ठंड, दुर्ग सबसे गर्म

राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क (Dry Weather Condition) रहा और कहीं भी वर्षा (Rainfall Data) दर्ज नहीं की गई।

  • सबसे कम तापमान: 6.5°C - अंबिकापुर (Ambikapur Lowest Temperature)
  • सबसे अधिक तापमान: 29.8°C - दुर्ग (Durg Highest Temperature)

सरगुजा संभाग में तेज शीत लहर, जबकि बिलासपुर व दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम शीत लहर रिकॉर्ड की गई।

Advertisment

[caption id="attachment_933003" align="alignnone" width="1027"]CG Weather Update अधिकतम तापमान[/caption]

रायपुर लोकल वेदर अपडेट

राजधानी रायपुर (Raipur City Forecast) में 18 नवंबर को साफ और शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

  • Maximum Temperature: लगभग 28°C
  • Minimum Temperature: लगभग 13°C

यह तापमान सामान्य से थोड़ा कम, पर कड़ाके की ठंड जैसा नहीं माना जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CGPSC Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापक की सीधी भर्ती, 25 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन

क्यों बढ़ रही है ठंड? 

उत्तर भारत (North India Cold Winds) से लगातार आ रही ठंडी हवाओं और रात में तेज रेडिएशन लॉस (Radiational Cooling) के कारण छत्तीसगढ़ के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बादल न होने और हवा की दिशा स्थिर रहने से तापमान में रात और सुबह के समय ज्यादा कमी देखी गई है।

ये भी पढ़ें: Prafull N Bharat Resigns: छत्तीसगढ़ के एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन भारत ने दिया इस्तीफा, नियुक्ति के एक साल बाद बड़ा फैसला

CG weather update chhattisgarh weather raipur weather rain forecast cold wave alert Ambikapur temperature Surguja cold wave durg temperature Winter Advisory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें