CG Weather : बिलासपुर में उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवाएं शुरू हो गई है। इससे सर्दी बढ़ने लगी है, वहीं रायपुर में मौसम सामान्य है। गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली। बिलासपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शाम को हल्की ठंडी का अहसास होने लगा है।
बिलासपुर में 8-9 दिसंबर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (CG Weather) ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बिलासपुर में 8 या 9 दिसंबर को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। जिले में बुधवार की तरह की गुरुवार को को दिनभर मौसम शुष्क रहा।
आज भी अच्छी धूप निकली।
दिन में गर्मी का अहसास, शाम से सर्दी
बताते हैं, गुरुवार को जैसे ही पारा चढ़ा तो हल्की गर्मी (CG Weather) का अहसास भी हुआ, लेकिन यह घंटे-दो घंटे ही रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के ऊपर ही रहा। इससे पहले मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक था। दोहपर में गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन शाम होने के बाद हल्की ठंड महसूस की गई।
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश के आसार
मौसम विभाग (CG Weather) के मुताबिक, 7 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बिलासपुर समेत प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं। इसके कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश होने की संभावना भी बन रही है। बताया जा रहा है कि 8 और 9 दिसंबर केा फिर बारिश हो सकती है।
दिसंबर में दूसरे हफ्ते से कहर बरपाएगी ठंड
मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर अंतिम सप्ताह तक ठंड कहर बरपाएगी। इसका असर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही दिख गया है।