Advertisment

CG Weather cold: छत्तीसगढ़ में फिलहाल सर्दी से राहत का दौर जारी, हवा में नमी से बढ़ेगा टेम्प्रेचर

CG Weather cold: छत्तीसगढ़ में फिलहाल सर्दी से राहत का दौर जारी, हवा में नमी से टेम्प्रेचर बढ़ने की संभावना है

author-image
BP Shrivastava
CG Weather cold

CG Weather cold: छत्तीसगढ़ में पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित है।

Advertisment

यह पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी- तटीय तमिलनाडु के निकट पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के मध्य भाग में स्थित है।

मंगलवार को प्रदेश में आसमान में हल्के बादल छाए रहने और एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। सोमवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सुकमा में तथा सबसे न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया।

यह रहा तापमान

रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 और न्यूनतम पारा 17.5, बिलासपुर में 23.9 डिग्री और अधिकतम 19.0 डिग्री, पेंड्रारोड में अधिकतम पारा 23.7 और न्यूनतम पारा 12.2, अंबिकापुर में अधिकतम 26.4 डिग्री और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

सप्ताह के अंत में फिर बदलेगा मौसम

दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 दिसंबर को प्रभावित करने के कारण 27 से 28 दिसंबर को उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।

चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा

30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के आसार हैं। जिससे ठंड बढ़ सकती है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में आगमी चार दिनों के बाद भी शीतलहर नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला: गोमगुड़ा कैंप पर हमले में CRPF के दो जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Advertisment

इस कारण से हवा में बढ़ी नमी

हवा में 90 फीसदी तक नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 दिसंबर के आसपास उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम भाग तक पहुंचने की संभावना है।

मंगलवार को रायपुर में मामूली बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री और 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।

ये भी पढ़ें: दुर्ग SP ने टीआई और अफसरों की ली क्लास: पुलिस अधीक्षक ने कहा-जो टीआई अपराधियों से संबंध बनाएगा, उसकी थाने में जरूरत नहीं

Advertisment

CG weather update cg weather CG Weather Forecast raipur temperature bilaspur temperature durg temperature cg raipur cold CG Weather cold bhilai temperature cg Weather imd update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें