Advertisment

CG Weather Alert : चक्रवाती तूफान; बादल छाएंगे, बारिश होगी, लगातार 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

author-image
Bansal News
CG Weather Alert : चक्रवाती तूफान; बादल छाएंगे, बारिश होगी, लगातार 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

रायपुर। मौसम केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 5 दिन के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह चेतावनी जारी की है। साथ ही इसके संबंध में ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों की जानकारी भी दी है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान के चलते छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया है।

Advertisment

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की आहट से गुरुवार को तेज हवाओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने संभावना जताई है कि ‘मैंडूस’ 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुडुचेरी व श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। इसी चक्रवाती तूफान के असर के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में 8 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी किए गए एक बुलेटिन के अनुसार गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से 8 से 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

चक्रवाती तूफान के असर के चलते 8 दिसम्बर से छत्तीसगढ़ के बस्तर और दुर्ग संभाग में बादल छाने की संभावना जताई गई है। एक दिन में ही पूरे प्रदेश में बादल छा सकते हैं। साथ ही 10 दिसम्बर को हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। यह तूफान छत्तीसगढ़ के बीच वाले क्षेत्रों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग तक भी पहुंचने का आनुमान जताया जा रहा है। 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में बरसात की संभावना है। सरगुजा संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है।

Advertisment

Chhattisgarh रायपुर rain weather #cyclone 5 days rainfall forecast CG WEATHER ALERT CG Weather Alert : Cyclonic storm; It will be cloudy it will rain It will rain for five consecutive days It will rain in Chhattisgarh Mandus Rain alert issued in Chhattisgarh Rain alert issued on Thursday the weather will be like this for 5 consecutive days मौसम केंद्र मौसम केंद्र रायपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें