Advertisment

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे रहेंगे हालात

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे रहेंगे हालात

author-image
Harsh Verma
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे रहेंगे हालात

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 27 मई से लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है. जिसका असर राजधानी रायपुर समेत 10 जिलों में देखने को मिलेगा. इधर रविवार को नौतपा के दूसरे दिन कोंडागांव में धूल भरी आंधी के साथ जमकर बारिश भी हुई. इसके चलते कई जगहों पर पेड़ गिरे और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली.

Advertisment

   आज से तापमान में 2 से 3 डिग्री की हो सकती है बढ़ोतरी 

मौसम विभाग (CG Weather Alert) ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में आज से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजनांदगांव में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.5 रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं जगदलपुर में रात का तापमान 22.9 डिग्री रहा.

   28 मई से 30 मई तक ग्रीष्म लहर जैसे रहेंगे हालात

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 मई तक बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, बलौदा बाजार, मुंगेली,  कबीरधाम, महासमुंद और बेमेतरा ग्रीष्म लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रायपुर बिलासपुर दुर्ग संभाग के सभी जिलों में 28 मई से 30 मई तक ग्रीष्म लहर जैसे हालात रहेंगे.

   ये सावधानी जरूरी

इस भीषण गर्मी में दोपहर धूप में निकलने से बचें, निकलना ही पड़े तो शरीर को ढक कर धूप वाला चश्मा लगाकर निकलें, दिन भर में कम से कम 5 से 7 लीटर पानी पीएं, हल्का भोजन कर, खाने में फल और सलाद का ज्यादा उपयोग करें, सीधे न तो धूप में जाएं और न ही एसी-कूलर के सामने. यदि काम पर जाना है तो एसी-कूलर से हटकर 10-15 मिनट सामान्य टेप्रेचर में रहें. धूप से वापस आने पर पहले खुद का टेप्रेचर सामान्य कर लें फिर एसी-कूलर चालू करें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसान की बेटी जाएगी जापान: आज तक ट्रेन में नहीं बैठी, अब सीधे प्लेन में भरेगी उड़ान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें