Advertisment

CG Flood: बस्तर में बारिश से रेल पटरियां बहीं, 53 साल बाद रौद्र रूप में डंकनी नदी, दंतेवाड़ा में 200 से ज्यादा मकान ढहे

CG Flood: छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा में भारी बारिश से इंद्रावती का जलस्तर बढ़ा, जिससे शंखनी-डंकनी नदियों का पानी नहीं बह पाया और 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। 200 मकान ढहे, 15 पुल टूटे और 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए।

author-image
BP Shrivastava
CG Flood

CG Flood

हाइलाइट्स

  • डंकनी-शंखनी नदी का पानी रुकने से ताबाही
  • डंकनी-शंखनी के संगम पर बना पुल बहा
  • 200 से ज्यादा मकान ढहे, 500 करोड़ का नुकसान
Advertisment

CG Flood: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश से व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं। दंतेवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई। जानकारों की मानें तो लगभग 53 साल पहले सन 1972 में डंकनी नदी का ऐसा रौद्ररूप देखने को मिला था। यहां 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए हैं।

डंकनी-शंखनी के संगम पर बना पुल बहा

दंतेवाड़ा नगर में बने चितालंका बाइपास में डंकनी-शंखनी के संगम पर बना 120 मीटर का पुल बह गया है।

वहीं, पुल के दोनों छोर पर केवल अप्रोच बची है, जिस पर दरारें आ गई हैं।

दूसरी ओर, गीदम-बारसूर मार्ग पर गणेश बहार नाले पर बना पुल भी बह गया है।

किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाइन पर कुम्हारसाडरा-दाबपाल के बीच रेल की पटरियां बह गई हैं, और ओएचई को भी नुकसान हुआ है।

Advertisment

100 से ज्यादा गांवों का शहर से संपर्क टूटा

भुसारास-कुकानार मार्ग पर कुन्ना में बने पुल के साथ बालेपेट और अन्य गांवों के रास्ते पर बने छोटे पुल भी बह गए हैं। बारिश के कारण लगभग सौ से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

200 से ज्यादा मकान गिर गए। पनेड़ा के पास नेशनल हाईवे के पुल का अप्रोच बह जाने के कारण यहां करीब 20 घंटों तक आवाजाही बंद रही।

500 करोड़ का नुकसान

छोटी गाड़ियों में सफर करने वाले लोग वैकल्पिक रास्ते से आते-जाते रहे, जबकि पुल के दोनों ओर ट्रकों और बसों की लंबी कतार लग गई।

Advertisment

बताया गया है कि दंतेवाड़ा नगर और आस-पास के गांवों में कुल मिलाकर लगभग 500 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।

  • जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग कटा, दोरनापाल से सुकमा जाने वाला हाईवे बंद हो गया है।
  • दंतेवाड़ा का सभी गांवों से संपर्क टूट गया है, बीजापुर-हैदराबाद सड़क भी बंद
  • 15 से ज्यादा पुल-पुलिए टूटे, करीब 50 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

सीएम साय ने ली राहत-बचाव कार्यों की जानकारी

सीएम विष्णु देव साय आजकल साउथ कोरिया की विजिट पर हैं। उन्होंने वहीं से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।

Advertisment

उन्होंने अधिकारियों से कहा, जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। राहत और बचाव के काम तेजी से करें।

राहत शिविरों में ठहरे सभी लोगों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और जरूरी सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।

राजस्व सचिव एवं आपदा राहत आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4 जिलों में 43 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

इसमें 2196 लोग ठहराए गए हैं। इसमें दंतेवाड़ा जिले के 1,116, सुकमा के 790, बीजापुर के 120 और बस्तर के 170 लोग हैं।

बाढ़ से अब तक 5 लोगों और 17 जानवरों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शिक्षादूत की बेरहमी से हत्या की: पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप, शिक्षा के लिए जोखिम में जान

ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम की मौत

बाढ़ का पानी देखने जा रहे दो मासूम ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों डुमाम गांव के रहने वाले थे। बाढ़ को देखने रेल पटरी से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा NHM कर्मियों की हड़ताल तेज: अब सड़कों पर चलेगा ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान

CG NHM Workers Protest

CG NHM Workers Protest: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 18 अगस्त से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG FLOOD CG Weather Flood Dantewada flood news Bastar flood update Indravati river water level Shankhni Dankni flood Chhattisgarh flood relief camps Dantewada bridge collapse Bastar flood deaths
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें