Advertisment

CG Weather Alert: छत्‍तीसगढ़ में आज इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, बरसात के चलते कई नदी-नाले उफान पर

CG Weather Alert: छत्‍तीसगढ़ में आज इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, बरसात के चलते कई नदी-नाले उफान पर

author-image
Harsh Verma
CG Weather: छत्तीसगढ़ में इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों ने गंवाई जान

    हाइलाइट्स

  • छत्‍तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
  • बस्‍तर संभाग में भारी बारिश से बाढ़
  • कई जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट
Advertisment

CG Weather Alert: छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर से यलो अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होगी। इधर लगातार बारिश से बस्‍तर संभाग के बीजापुर, सुकमा समेत अन्‍य जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

इतना ही नहीं कई नदी-नाले उफान (CG Weather Alert Update) पर हैं। जहां से ट्रैक्‍टर-ट्रॉली बह गए, वहीं बाइक सवार भी रपटे के ऊपर बह रहे पानी में बह गए। प्रदेश के कई जिलों में इस समय तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, जहां कई घरों में पानी भर गया है। इसके साथ ही कई गांवों का संपर्क जिला मुख्‍यालयों तहसीलों से टूट गया है।

   24 घंटे 17 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज भारी बारिश (CG Weather Alert Update) की चेतावनी दी है। इस बीच 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में भी सरगुजा और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में भारी बारिश (CG Weather Alert Update) के आसार हैं। लगातार हो रही बारिश से CG की नदियां, बांध और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

उनमें जो जिले शामिल हैं, जिनमें राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, बेमेतरा, कांकेर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले मौसम विभाग ने भारी बारिश चेतावनी दी है।

   आज यहां होगी बारिश

छत्तीसगढ़ (CG Weather Alert Update) के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। आज प्रदेश के सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और कबीरधाम में भी मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद इस दिन भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

   16 घंटे बाद अधिकारी का शव बरामद

CG Weather Alert Update-Rapta Yuvak Baha

कोरबा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में SECL की कुसमुंडा खदान में 4 अधिकारी पानी में बह (CG Weather Alert Update) गए थे। इस बीच तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया गया था। जबकि एक अधिकारी बह गया था, जिसका शव 16 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है।

Advertisment

   17 छात्रों को सुरक्षित निकाला

CG Weather Alert Update-water on the bridge

इधर गरियाबंद के खरीपथरा में भी भारी बारिश (CG Weather Alert Update) का दौर जारी है। इस दौरान खैरानाले का जलस्तर बढ़ गया। जहां स्कूल गए 17 छात्र फंस गए थे। ये सभी छात्र कोतराडोंगरी, टेकेनपारा, खोला बहाल गांव के रने वाले हैं, जिन्‍हें अपने रिश्तेदारों के यहां रुकना पड़ा। दूसरे दिन यानी रविवार सुबह जब पानी कम हुआ तो छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।

   प्रदेश में 541.4 एमएम हुई बारिश

CG Weather Alert Update-flood in bastar

प्रदेश में एक जून से अब तक 541.4 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। इधर बीजापुर (CG Weather Alert Update) जिले में सबसे ज्‍यादा 1304.5 एमएम और सरगुजा जिले में सबसे कम बारिश 201.3 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में बीजापुर (भैरमगढ़) 240 एमएम बारिश की रिकॉर्ड की गई है। बलौदा बाजार 140, मुंगेली 95.8, बलरामपुर 84.3, दंतेवाड़ा 79.4, कांकेर 79.1, जांजगीर 77.3 एमएम, सुकमा 74.5, बिलासपुर 72, कोरबा 65 और रायपुर जिले में 61.8 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

Advertisment

   अंतागढ़ नदी में बहा ट्रैक्‍टर

CG Weather Alert Update-Tractor Nadi Me Baha

इधर कांकेर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते कई गांवों का संपर्क (CG Weather Alert Update) जिला मुख्यालय से टूट गया है। क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं।

कांकेर के कोयलीबेडा, अंतागढ़, पखांजूर, आमाबेड़ा के कई गांव टापू में तब्‍दील हो गए हैं, जहां के लोगों का संपर्क शहरों से टूट गया है। वहीं अंतागढ़ की केसोकोड़ी नदी में ट्रैक्टर बह गया। इस ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।

   गर्भवती को कराया नाला पार

सुकमा जिले में परिजनों ने गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर नाला पार (CG Weather Alert Update) कराया। महिला को नाला पार करने के लिए परिजन उसे खाट पर लिटाए, इसके बाद उसे कांधे से ढोते हुए एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे। परिजनों ने करीब 3 किमी पैदल चलकर जंगल का सफर तय किया और एंबुलेंस के माध्‍यम से अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी मिली है कि गांव तक पक्की सड़क नहीं होने से ये समस्‍या हुई है।

Advertisment

यह भी खबर पढ़ें: अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच विवाद: एक कैदी ने दूसरे बंदी पर ब्लेड से किया हमला, इस बात को लेकर किया अटैक

Advertisment
चैनल से जुड़ें