Advertisment

CG Weather Alert: बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, मानसून विदाई की तैयारी

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अगले 5 दिन बारिश की संभावना। मध्य और उत्तरी क्षेत्रों से मानसून वापसी के संकेत, तापमान में हल्की गिरावट।

author-image
BP Shrivastava
CG Weather Alert

CG Weather Alert

हाइलाइट्स

  • बस्तर में अगले 5 दिन तक हल्की बारिश
  • मध्य-उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई के आसार
  • नानगुर में 40 मिमी, दुर्ग सबसे गर्म
Advertisment

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र यानी बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, राज्य के मध्य और उत्तरी हिस्सों से मानसून की विदाई जल्द शुरू हो सकती है, क्योंकि इसके लिए मौसम अब अनुकूल बन रहा है।

मौसम विभाग ने सोमवार को भी किसी जिले के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है, यानी पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 40 मिमी वर्षा नानगुर में हुई। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।

Advertisment

publive-image

अक्टूबर में अब तक 109% ज्यादा बारिश दर्ज

इस साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में सामान्य से 109% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। आमतौर पर 8 अक्टूबर तक औसतन 28.3 मिमी बारिश होती है और मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार अब तक 59.1 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है।

10 दिन देरी से मानसून की विदाई

मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक होने वाली बारिश को मानसूनी बारिश माना जाता है, जबकि उसके बाद की बारिश ‘पोस्ट मानसून’ कहलाती है। फिलहाल देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। सामान्यतः छत्तीसगढ़ में 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा क्षेत्र से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार इसकी वापसी में लगभग 10 दिन की देरी हो रही है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मानसून अब करीब 15 अक्टूबर के बाद लौटेगा।

छत्तीसगढ़ में 13 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

  • आज सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
  • रायपुर में बादल छाए रहेंगे, रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
Advertisment

बलरामपुर में 52% अधिक बारिश

प्रदेश में 30 सितंबर तक औसतन 1167.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बेमेतरा में मात्र 524.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 50% कम है। वहीं बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में बारिश सामान्य रही। बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 1520.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 52% अधिक है।

कैसे गिरती है बिजली

बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा के साथ रगड़ खाते हैं, जिससे उनमें विद्युत आवेश उत्पन्न होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। जब ये विपरीत चार्ज वाले बादल आपस में टकराते हैं, तो बिजली का निर्माण होता है। आमतौर पर यह बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी यह इतनी शक्तिशाली होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु जैसी चीजें बिजली के लिए कंडक्टर का काम करती हैं। यदि कोई व्यक्ति इनके पास मौजूद होता है, तो वह इसकी चपेट में आ सकता है।

आकाशीय बिजला गिरने के प्रमुख संकेत

publive-image

  • आसमान में घने काले बादल
  • तेज मूसलाधार बारिश
  • गड़गड़ाहट और बिजली की चमक
  • शरीर में अजीब सनसनी या झनझनाहट महसूस होना
  • रेडियो या मोबाइल में तेज क्रैकलिंग साउंड
Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Naxalites Arrest: बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत 8 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

CG PM Awas Yojana: PM आवास योजना में छत्तीसगढ़ को देशभर में पहला स्थान, नवाचार और सुशासन ने दिलाई राष्ट्रीय पहचान

CG PM Awas Yojana

CG PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब सरकार की नीयत साफ हो, नीति पारदर्शी हो और सिस्टम में नवाचार हो, तो किसी भी योजना को मिशन की तरह सफल बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में राज्य ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन को बदलने वाली एक व्यापक सामाजिक पहल की तस्वीर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chhattisgarh weather update CG WEATHER ALERT Temperature Durg Bastar rain forecast monsoon withdrawal Chhattisgarh IMD Bastar report Chhattisgarh rainfall news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें