Advertisment

CG Water Supply Disrupted: आपके काम की खबर.. आज बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम

CG Water Supply Disrupted: मानसून के कारण तकनीकी खराबी से भिलाई और रिसाली क्षेत्र में आज पूरे दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम ने नागरिकों को समय रहते जरूरी काम निपटाने और जल संग्रहण की सलाह दी है।

author-image
Shashank Kumar
CG Water Supply Disrupted/Interruption Notice Today

CG Water Supply Disrupted/Interruption Notice Today

CG Bhilai Water Supply Disrupted/Interruption Notice Today: मानसून के सक्रिय होते ही जहां एक ओर मौसम ने लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर इससे रोजमर्रा की सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। भिलाई नगर निगम और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में आज पूरे दिन जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी वजह 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खराबी और रखरखाव का कार्य है।

Advertisment

खमरिया और रिसाली की पानी टंकियों तक नहीं पहुंच सका पानी

नगर निगम की ओर से जारी सूचना के अनुसार खमरिया टंकी और रिसाली क्षेत्र की जल टंकियों में आज पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। तकनीकी कारणों के चलते टंकियों तक जल आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

[caption id="attachment_848446" align="alignnone" width="1096"]CG Water Supply Disrupted/Interruption Notice Today CG Water Supply Disrupted/Interruption Notice Today[/caption]

निगम ने की अपील, नागरिक आज ही करें जल संग्रहण

भिलाई नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील (CG Water Supply Disrupted) की है कि वे पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कामों को समय रहते निपटा लें और जल का संग्रहण कर लें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पानी का उचित प्रबंधन किया जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG High Court: शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट से पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, न्यायिक निगरानी याचिका खारिज

नियमित सप्लाई बहाल करने का प्रयास जारी

निगम प्रशासन ने बताया कि खराबी को दूर करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और जल्द से जल्द सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

मानसून के इस दौर में जल सेवाएं बाधित होना आम बात है, लेकिन सतर्कता और पूर्व तैयारी से इसकी समस्या को कम किया जा सकता है। जल संरक्षण और प्रबंधन को लेकर यह समय जागरूकता का है, ताकि हर नागरिक बिना संकट के इस स्थिति से गुजर सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Private Books Ban: प्राइवेट स्कूलों को लगा बड़ा झटका, रायपुर में बैन हुई इन पब्लिशर्स की किताबें, DEO का आदेश जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhilai News Bhilai Water Supply Water Interruption Today Risali water supply Chhattisgarh rain update Bhilai water crisis khamaria tank 66 MLD filter plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें