Advertisment

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की सख्ती: रायपुर में 3 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस, 70 साल पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

Raipur Waqf Property Dispute: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की सख्ती, रायपुर में 3 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस, 70 साल पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

author-image
Harsh Verma
Raipur Waqf Board Land Action

Raipur Waqf Board Land Action

Raipur Waqf Property Dispute: दीपावली के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड (Chhattisgarh Waqf Board) ने रायपुर के पुरानी बस्ती (Old Basti, Raipur) क्षेत्र में रहने वाले तीन परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड का दावा है कि ये परिवार कई दशकों से वक्फ की संपत्ति (Waqf Property) पर कब्जा जमाए हुए हैं।

Advertisment

नोटिस में परिवारों से कहा गया है कि वे दो दिन के भीतर रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector) के समक्ष उपस्थित होकर जवाब पेश करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली जैसे त्योहार से ठीक पहले जारी हुए इस नोटिस ने इलाके में तनाव और नाराजगी का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का देशव्यापी बंद कल: केंद्र-राज्य सरकारों पर लगाए 700 साथियों की मौत का गंभीर आरोप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

70 साल पुराना निवास, पुराने दस्तावेज दिखा रहे लोग

प्रभावित परिवारों ने बताया कि वे पिछले 60 से 70 वर्षों से इस मकान में रह रहे हैं। उनके पास 1948 और 1965 की रजिस्ट्री (Registry Documents) की प्रतियां मौजूद हैं, जिनसे यह साबित होता है कि उन्होंने यह संपत्ति कानूनी तरीके से खरीदी थी।

Advertisment

निवासियों का कहना है कि इतने वर्षों में वक्फ बोर्ड ने कभी इस जमीन पर कोई दावा नहीं किया, लेकिन अचानक दीपावली के दौरान यह नोटिस थमाना लोगों को डराने जैसा है।

प्रशासन से दखल की मांग

इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन (District Administration) से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि बिना पूरी जांच के ऐसे नोटिस जारी करना उचित नहीं है, खासकर तब जब लोग दशकों से वहां रह रहे हों। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस नोटिस को संवेदनहीन कदम बताया है और बोर्ड से इसे वापस लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Raipur: SI की पत्नी ने IPS रतनलाल डांगी की DGP से की शिकायत, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें