Advertisment

राज्‍य वक्‍फ बोर्ड का फैसला: छत्‍तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का खयाल, बदला गया नमाज का समय, जानें नया समय

Chhattisgarh Waqf Board Juma Namaz Time Decision Update; छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार को देखते हुए नमाज का समय बदल दिया गया है। राज्य वक्फ बोर्ड के आदेश के अनुसार

author-image
Sanjeet Kumar
Juma Namaz Time

Juma Namaz Time

हाइलाइट्स 

सभी मस्जिदों में एक दिन बदले समय पर नमाज 

नमाज का समय दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगा 

भाईचारे को बनाए रखने लिया गया बड़ा फैसला

Juma Namaz Time: छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार को देखते हुए नमाज का समय बदल दिया गया है। राज्य वक्फ बोर्ड (Juma Namaz Time) के आदेश के अनुसार, शुक्रवार 14 मार्च को प्रदेश की सभी मस्जिदों में नमाज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी। यह निर्णय सामाजिक समरसता और भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

Advertisment

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बताया कि होली के त्योहार (Juma Namaz Time) को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा, होली एक सामूहिक त्योहार है, जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसलिए, हमने नमाज का समय बदलकर यह सुनिश्चित किया है कि सभी लोग बिना किसी बाधा के त्योहार का आनंद ले सकें।

सभी धर्मों के बीच सद्भाव और एकता बनी रहे

उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है, जो इस तरह का निर्णय लेकर सामाजिक (Juma Namaz Time) सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रहा है। इस कदम से प्रदेश में सभी धर्मों के बीच सद्भाव और एकता को बल मिलने की उम्मीद है। इस निर्णय का स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी स्वागत किया है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र: भारतमाला प्रोजेक्‍ट गड़बड़ी को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने हाईकोर्ट जाने का किया ऐलान, वॉकआउट किया

Advertisment

आपसी सम्‍मान बढ़ाने के लिए सही फैसला

उनका कहना है कि यह फैसला समाज में सहनशीलता और आपसी सम्मान (Juma Namaz Time) को बढ़ावा देने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य वक्फ बोर्ड की इस पहल को सभी ने सराहा है। इस तरह के निर्णय से प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़ें: CG कांगेर घाटी राष्‍ट्रीय उद्यान: पार्क को यूनेस्‍को ने विश्‍व धरोहर की सूची में किया शामिल, अब अगला कदम ये होगा

Holi 2025 CG Waqf Board CG Juma Namaz Time
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें