CG Vyapam Exam Cheating Case: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में इस बार हाईटेक नकल की बड़ी और सुनियोजित कोशिश का पर्दाफाश हुआ है।
यह मामला बिलासपुर (Bilaspur) के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा (Sarkanda) परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309 का है, जहां रविवार को एक युवती ने अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से नकल करने की कोशिश की।
सतर्क ऑटो चालक की वजह से खुली चालबाजी
जानकारी के मुताबिक, बाहर अनुराधा बाई नाम की युवती वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन से परीक्षा कक्ष के अंदर बैठी परीक्षार्थी अन्नु सूर्या (Annu Surya) को उत्तर भेज रही थी। यह सारा खेल तब पकड़ा गया जब बाहर खड़े एक ऑटो चालक को युवती की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ। ‘
उसने फौरन एनएसयूआई (NSUI) नेता विकास ठाकुर (Vikas Thakur) को सूचना दी। विकास ठाकुर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि युवती के पास नकल कराने के लिए हाईटेक डिवाइस हैं। पूछताछ में उसने अंदर बैठी अपनी सहेली का भी नाम बताया।
हिडन कैमरा, माइक्रो स्पीकर बरामद, वीडियो वायरल
जैसे ही मामला उजागर हुआ, केंद्र प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। परीक्षा कक्ष में बैठी परीक्षार्थी अन्नु सूर्या की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा (Hidden Camera) और माइक्रो स्पीकर (Micro Speaker) छिपा मिला, जिसका इस्तेमाल नकल में हो रहा था। यह हाईटेक नकल कांड अब सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए वायरल हो गया है, जिसे लोगों ने खूब शेयर किया है।
व्यापम और पुलिस की सख्ती
घटना के बाद व्यापम (Vyapam) ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा की निष्पक्षता (Fair Examination) और पारदर्शिता (Transparency) बनाए रखने के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ (Zero Tolerance) नीति अपनाई गई है।
केंद्र प्रशासन ने सरकंडा थाना पुलिस को सूचना दी और आरोपी परीक्षार्थी पर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने संदिग्ध उपकरण जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी
व्यापम के अधिकारियों ने कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की नकल पकड़ी गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने भी कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखना पहली प्राथमिकता है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।