Advertisment

Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: व्‍यापमं ने जारी किए एडमिट कार्ड, छत्‍तीसगढ़ में 22 मई को होगा एग्‍जाम

Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Pre B.Ed-D.El.Ed Exam) जारी कर दिए हैं। अब जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं

author-image
Sanjeet Kumar
CG Vyapam

Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Pre B.Ed-D.El.Ed Exam) जारी कर दिए हैं। अब जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisment

व्‍यापमं के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्री बीएड की परीक्षा 22 मई 2025 को सुबह के समय होगी। प्री डीएलएड की परीक्षा भी उसी दिन शाम को होगी। दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी और तय केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी।

इस प्रोसेस के तहत डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं

Admit Card वाले सेक्शन में जाएं

Pre D.El.Ed / B.Ed Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें

अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें

लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड (Pre B.Ed-D.El.Ed Exam) करें और उसका प्रिंट निकाल लें

एक और आसान तरीका – मोबाइल पर आए SMS में जो लिंक भेजा गया है, उससे भी आप सीधे एडमिट कार्ड पा सकते हैं।

Advertisment

परीक्षा के लिए ये दस्‍तावेज  जरूरी

कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।

एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाएं।

कोई भी मूल पहचान पत्र – आधार, वोटर आईडी, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें।

ये खबर भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में बार-बार चक्कर आना हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानिए बचाव के तरीके

इन चीजों को केंद्र पर ले जाने से बचें

परीक्षा केंद्र में इन चीजों की सख्त मनाही है, इनमें मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, बैग, पर्स, स्कार्फ, टोपी जैसी चीजें लेकर न जाएं।

Advertisment

इस नंबर पर संपर्क कर ले सकते हैं हेल्‍प

अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या किसी और परेशानी में फंस जाएं तो आप CG Vyapam के हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कॉल कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Pre Monsoon: रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी, बस्‍तर-सरगुजा में असर ज्‍यादा

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

cg vyapam CG exam Pre B.Ed-D.El.Ed Exam Pre B.Ed-D.El.Ed Vyapam Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें