Advertisment

छत्‍तीसगढ़ व्‍यापमं एग्‍जाम: इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा 8 मई को, देखें एंट्रेंस टेस्‍ट का पूरा शेड्यूल

CG PET-PPHT Exam Date: छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) का आयोजन 8 मई 2023 को किया जाएगा।

author-image
Sanjeet Kumar
CG PET-PPHT Exam Date

CG PET-PPHT Exam Date

हाइलाइट्स 

17 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 

33 जिलों में दो पाली में होगी दोनों परीक्षाएं 

राज्‍य के कैंडिडेट्स से नहीं लेगे कोई शुल्‍क

CG PET-PPHT Exam Date: छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) और प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) का आयोजन 8 मई 2025 को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 17 अप्रैल, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, PET परीक्षा (CG PET-PPHT Exam Date) सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि PPHT परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र सभी जिलों में बनाए गए हैं। इसके लिए प्रवेश पत्र व्‍यापमं की वेबसाइट पर 29 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे।

PPT और प्री-MCA परीक्षाएं 1 मई को

CG Vyapam PET-PPHT Exam Date

इसके अलावा, प्री-पॉलीटेक्निक (CG PET-PPHT Exam Date) टेस्ट (PPT) और प्री-MCA परीक्षा का आयोजन 1 मई 2025 को किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स 11 अप्रैल, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

PPT परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, प्री-MCA परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी और इसके लिए परीक्षा केंद्र सिर्फ रायपुर और बिलासपुर में रहेंगे।

Advertisment

स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए शुल्क माफ

राज्य शासन के निर्देशानुसार, स्थानीय अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा (CG PET-PPHT Exam Date) शुल्क नहीं लिया जाएगा। व्यापमं ने परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार, बस्तर में दो मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर

एंट्रेंस परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथियां

PET और PPHT परीक्षा: 8 मई 2025

PPT और प्री-MCA परीक्षा: 1 मई 2025

PET और PPHT आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

PPT और प्री-MCA आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल 2025 (PET और PPHT के लिए)

ये खबर भी पढ़ें: EPIL Recruitment 2025: ईपीआईएल में मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई, 40 से 70 हजार होगा वेतन

Advertisment
CG Vyapam Exam CG Vyapam PET PPHT Exam Date CG PET PPHT Exam PET PPHT Exam Notification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें