Advertisment

CG Vyapam Exam: 16 लाख कैंडिडेट को परीक्षा का इंतज़ार, 8 महीने पहले निकाली वैकेंसी की भर्ती अभी तक अटकी

CG Vyapam Exam Delayed: पहले विधान सभा चुनाव, फिर लोक सभा चुनाव और अब एंट्रेंस एग्जाम की वजह से भर्ती परीक्षाएं आगे बढ़ गई है।

author-image
Kalpana Madhu
CG Vyapam Exam: 16 लाख कैंडिडेट को परीक्षा का इंतज़ार, 8 महीने पहले निकाली वैकेंसी की भर्ती अभी तक अटकी

CG Vyapam Exam Delayed: पहले विधान सभा चुनाव, फिर लोक सभा चुनाव और अब एंट्रेंस एग्जाम की वजह से भर्ती परीक्षाएं आगे बढ़ गई है। दरअसल, यह परीक्षाएं व्यापमं से होने वाली हैं। 9 जून से लेकर 21 जुलाई तक की डेट खाली नहीं है।

Advertisment

इस दौरान व्यापमं से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के अलावा पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिड्यूल भी जारी हो चुका है। जबकि भर्ती परीक्षाओं की तारीख को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस वजह से भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले 16 लाख अभ्यर्थी अब परेशान हैं।

पिछले साल जारी हुए आवेदन (CG Vyapam Exam)

आदिम जाति विभाग (Tribal Caste Department) के तहत छात्रावास अधीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग और राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के तहत प्रयोगशाला तकनीशियन, मछली पालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक, अपैक्स बैक में कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक की भर्ती होनी हैं।

छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी किए गए थे। लेकिन फिर विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections 2023) की वजह से आवेदन नहीं मंगाए गए। चुनाव समाप्त होने के बाद भी इसमें देरी हुई। विभागीय अनुमति (departmental permission) के चक्कर में ढ़ाई-तीन महीने तक आवेदन ही नहीं मंगाए गए।

Advertisment

इन परीक्षा के लिए अभी करना होगा और इंतज़ार (CG Vyapam Exam)

छात्रावास अधीक्षक-6 लाख (आवेदन संख्या)

प्रयोगशाला तकनीशियन- ढ़ाई लाख (आवेदन संख्या)

प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य-7 लाख (आवेदन संख्या)

मत्स्य निरीक्षक और अपेक्स बैंक भर्ती-1 लाख (आवेदन संख्या)

पीईटी और पीएटी समेत इन तारीखों में होंगे एंट्रेंस एग्जाम

व्यापमं से जून व जुलाई में इन तारीखों में परीक्षा होगी।

पीएटी/पीव्हीपीटी, प्री-बीए.बीएड/प्री-बीएससी.बीएड 9 जून को।

प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री-एमसीए और प्री फार्मेसी टेस्ट 13 जून को ।

प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट और टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 23 जून को ।

प्री. बीएड और प्री.डीएलएड 30 जून को को ।

बीएससी, पोस्ट बेसिक व एमएससी नर्सिंग 14 जुलाई को।

जबकि व्यापमं से 21 जुलाई को राज्य पात्रता परीक्षा होगी।

अपेक्स बैंक की अक्टूबर में स्थगित परीक्षा अब तक नहीं

अपेक्स बैंक के तहत ही कनिष्ठ प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर), सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) के 23 पदों पर भर्ती होगी।

इसकी परीक्षा पहले 29 अक्टूबर को परीक्षा होने वाली थी। लेकिन इसे आगामी आदेश तक स्थगित किया गया। अब तक इसका शिड्यूल जारी नहीं किया गया। इसी तरह अपेक्स बैंक में ही कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग के 3 पोस्ट पर भर्ती भी अटकी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें