CG Vyapam Exam Fee 2025: छत्तीसगढ़ में व्यापमं (Vyapam) की परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। अब परीक्षा फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। 2022 से पहले जितनी फीस ली जाती थी, अब उतनी ही राशि वसूली जाएगी। यानी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 350 रुपए, ओबीसी से 250 रुपए और एससी-एसटी वर्ग से 200 रुपए ही लिए जाएंगे।
राज्य कैबिनेट की बैठक में हुआ था फैसला
हाल ही में राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि स्थानीय युवाओं से भी अब परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, उस वक्त फीस की राशि तय नहीं की गई थी। अब व्यापमं की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि पुराने शुल्क को ही फिर से लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती से इसकी शुरुआत हो सकती है और इसके लिए व्यापमं जल्द आधिकारिक निर्देश जारी करेगा।
पिछले तीन सालों से स्थानीय युवाओं को व्यापमं की परीक्षा फीस से छूट दी गई थी, जिससे आवेदन की संख्या तो बढ़ी, लेकिन अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ। अब परीक्षा में शामिल होने पर फीस वापस कर दी जाएगी, लेकिन बिना शामिल हुए पैसे नहीं लौटेंगे।
यह भी पढ़ें-रायपुर में पारा 45 डिग्री के करीब, 3 दिन का लू अलर्ट, 15 जून तक बंद सभी स्कूल
100+ पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती शुरू
लोक निर्माण विभाग (PWD) में सब इंजीनियर के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। सिविल और विद्युत/यांत्रिकी (Mechanical) शाखा में ये भर्तियां होंगी। परीक्षा की तारीख 13 जुलाई तय की गई है।
इसके लिए इसी सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। जल संसाधन विभाग (WRD) में भी इसी तरह के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी परीक्षा 20 जुलाई को होगी।
PHED सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) में सब इंजीनियर के 128 पदों के लिए परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। इनमें 118 पद सिविल और 10 पद विद्युत/मैकेनिकल के हैं। व्यापमं ने इन पदों के लिए करीब 25 हजार आवेदन प्राप्त किए हैं।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा। एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब हर गाड़ी पर लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं लगाने पर कटेगा चालान