/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Vyapam-Exam-2024.jpg)
हाइलाइट्स
लोकसभा चुनाव 2024 के चलते तारीख में बदलाव
PET की प्रवेश परीक्षा पहले 6 जून को होनी थी
प्री-MCA की परीक्षा 30 मई को होनी थी आयोजित
CG Vyapam Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के चलते परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. पहले PET की प्रवेश परीक्षा 6 जून को होनी थी, जो संशोधित तारीख के अनुसार, अब 13 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं प्री-MCA की परीक्षा 30 मई को आयोजित होनी थी, जो 13 जून को होगी.
पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून को
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/04/17/image-2024-04-17t153851295_1713348601.jpg)
साथ ही PPHT की परीक्षा (CG Vyapam Exam 2024) भी 6 जून के बजाय 13 जून को आयोजित की जाएगी. वहीं 23 जून को PPT की परीक्षा होगी. इसी तरह पूर्व में तय तिथि के अनुसार पीएटी/पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून को ही होगी. वहीं प्री बीए बीएड/प्रीबीएस बीएड की परीक्षा की तिथि को 13 जून से बढ़ाकर 15 जून किया गया है. पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि के आसपास लोकसभा चुनाव होंगे. इससे परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है. इसी के चलते टाइम टेबल बदला गया है.
अगस्त और सितंबर महीने में हो सकती है काउंसिलिंग
बता दें कि पिछले साल आरक्षण से संबंधित विवाद के चलते व्यापम (CG Vyapam Exam 2024) में प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थीं. साथ ही अन्य परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा में भी देरी हुई थी. इस दौरान व्यापम में जुलाई तक परीक्षण परीक्षाएं हुई, जिसके चलते प्रवेश के लिए काउंसिलिंग और प्रवेश में लेट हुआ था. वहीं अब लोकसभा चुनाव के चलते देरी से परीक्षा होने से परिणाम और काउंसिलिंग अगस्त और सितंबर महीने से हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली: बिलासपुर में खराब खाना खाने से मेहमानों की तबीयत बिगड़ी, 12 लोग अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: बस्तर लोकसभा सीट: पहले चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, हेलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना, 300 से ज्यादा केंद्र अतिसंवेदनशील
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें