CG Vyapam Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यापमं (Vyapam) द्वारा आबकारी विभाग में आरक्षक (Excise Constable) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के तहत कुल 200 रिक्त पद भरे जाएंगे। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्र हैं, वे 27 जून 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, परीक्षा 27 जुलाई को
इस भर्ती (CG Vyapam Bharti 2025) के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 12वीं पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 27 जुलाई 2025 को इस पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद योग्य अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
लंबाई और फिटनेस मानदंड भी जरूरी
इस भर्ती में शारीरिक मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 165 सेमी अनिवार्य है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152.4 सेमी निर्धारित की गई है। इसके अलावा फिजिकल फिटनेस टेस्ट में अभ्यर्थियों को दौड़ और अन्य मापदंडों पर खरा उतरना होगा।
आवेदन शुल्क और शुल्क वापसी की व्यवस्था
इस भर्ती परीक्षा (CG Vyapam Bharti 2025) के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹350, ओबीसी के लिए ₹250 और एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹200 रखा गया है। अच्छी बात यह है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क परीक्षा के बाद उन्हीं के बैंक अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत मिलेगी।
आवेदन सुधार की सुविधा भी उपलब्ध
यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलती करता है, तो उसे 28 जून से 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक सुधार का मौका मिलेगा। इसके लिए व्यापमं की वेबसाइट पर लॉग इन करके त्रुटियों को सुधारा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Aadhar Update: 15 जुलाई से बंद होंगी रायपुर के च्वाइस सेंटरों में आधार सेवाएं, अब यहां बनेंगे आधार कार्ड
आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगा और परीक्षा शुल्क भी डिजिटल माध्यम से ही जमा करना होगा।