CG Vyapam ADEO Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत यूजीसी कोचिंग योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो 23 अप्रैल से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU), रायपुर में शुरू होगी।
बता दें कि एडीईओ भर्ती के लिए व्यापमं के द्वारा आवेदन (CG Vyapam ADEO Vacancy 2025) मंगाए गए हैं। जिसकी अंतिम तारीख 2 मई 2025 तक तय की गई है। उक्त दिनांक तक एडीईओ बनने के लिए युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में ग्रेजुएट युवाओं को मौका दिया गया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है।
23 अप्रैल से शुरू होगी कोचिंग
एडीईओ भर्ती के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में निशुल्क कोचिंग संचालित (CG Vyapam ADEO Vacancy 2025) की जा रही है। इसकी शुरुआत 23 अप्रैल से हो रही है। पीआरएसयू में निशुल्क कोचिंग का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हर दिन रहेगा। कोचिंग सेंटर विश्वविद्यालय के कला भवन स्थित यूजीसी कोचिंग सेंटर में रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टी पर संकट: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें इस माह नहीं चलेंगी, कुछ ट्रेनों के बदले रूट; देखें लिस्ट
आरक्षित और कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाएंगे कोचिंग
पीआरएसयू में एडीईओ भर्ती में शामिल होने वाले उन युवाओं को कोचिंग सेंटर (CG Vyapam ADEO Vacancy 2025) में निशुल्क पढ़ाया जाएगा। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसी के साथ ही आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), OBC, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग सेंटर में सभी छात्राओं के लिए भी विशेष प्रावधान है।
ये खबर भी पढ़ें: DRDO Apprenticeship 2025: ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई धारकों के लिए शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन