Advertisment

रणजी ट्रॉफी मैच: छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने चंडीगढ़ की हालत खराब की, झटके 5 विकेट; गुरींदर की सेंचुरी से संभली मेहमान टीम

CG vs Ch Ranji Trophy Match: छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन चंडीगढ़ के गुरींदर सिंह की सेंचुरी, छत्तीसगढ़ के रवि किरण ने झटके 5 विकेट

author-image
BP Shrivastava
CG vs Ch Ranji Trophy Match

CG vs Ch Ranji Trophy Match: रणजी ट्रॉफी चार दिनी मुकाबले में मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में चंडीगढ़ ने 283 रन बनाए। जवाब में छत्तीसढ़ ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 13 रना लिए हैं। मैच का पहला दिन चंडीगढ़ के गुरींदर सिंह (113 रन) और छत्तीसगढ़ के रवि किरण (5 विकेट) के नाम रहा।

Advertisment

लुबाना और गुरींदर ने चंडीगढ़ को संभाला

चंडीगढ़ की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके 5 विकेट मात्र 27 रन गिर चुके थे और 6 विकेट पर 48 रन थे। एक तरह से मेजबान छत्तीसगढ़ रवि किरन ने चंडीगढ़ को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। इसके बाद अमृत लुबाना और गुरींदर सिंह ने का बखूबी साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 169 रन की अहम पार्टनरशिप की। लुबाना ने 92 रन बनाए। वहीं गुरींदर ने सेंचुरी जमाई। गुरींदर ने 113 रनों में 13 चौके जमाए। लुबाना ने 92 रन में 11 चौके और एक छक्का जमाया। चंडीगढ़ टीम 6 बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। निशंक बिरला ने 26 रन बनाए, वे रन आउट हुए। इस तरह चंडीगढ़ ने 80.4 ओवर में 10 विकेट पर 283 रन बनाए।

रवि किरण ने झटके पांच विकेट

छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज रवि किरण ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर मनन वोरा(00) और इसी ओवर की छठी गेंद पर शिवम भांबरी (12) को बोल्ड कर दिया। एक समय रवि ने चड़ीगढ़ की हालत पतली कर दी थी। उनका साथ प्रशांत पैंकरा और सुमिम रुईकर ने भी खूब दिया। दोनों को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में स्कूल के वॉशरूम में कैमरा… हंगामा: CCTV कैमरा देख चौंक गए स्टूडेंट, DEO ने दिए जांच के आदेश

Advertisment

छत्तीसगढ़ पहली पारी

छत्तीसगढ़ की ओपनिंग जगजीत सिंह (8) और अभिषेक सैनी (5) ने की। दोनों पहले दिन स्टम्प तक नाटआउट थे।

छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर को BCCI अवॉर्ड: शशांक सिंह को मिलेगा ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर सम्मान, मुंबई में अवॉर्ड सेरेमनी

CG Shashank Singh BCCI Award

CG Shashank Singh BCCI Award: छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां के ऑलराउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह को साल 2023-24 को सर्वश्रेष्ठ बीसीसीआई ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। शशांक का इस अवॉर्ड के लिए चयन सत्र में लिमिटेड ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने बताया कि शशांक सिंह को यह अवॉर्ड एक फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाले समारोह ‘नमन’ में लाला अमरनाथ अवॉर्ड फॉर द बेस्ट ऑलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कॉम्पिटिशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

CG vs Ch Ranji Trophy Match Chhattisgarh vs Chandigarh Ranji Trophy Match CG vs Ch Ranji Trophy Match 1st Day Score Chhattisgarh vs Chandigarh Ranji Trophy Match1st Day Score Gurinder Singh Ravi Kiran
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें