Advertisment

Illegal Recovery Video Viral: बिलासपुर में रेत घाट पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, प्रति ट्रैक्टर वसूली का आरोप

Chhattisgarh Bilaspur Recovery Viral Video छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक रेत घाट से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Viral Video

CG Viral Video

CG Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक रेत घाट से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रतखंडी रेत घाट का है, जहां प्रति ट्रैक्टर रेत के परिवहन पर अवैध रकम की मांग की जा रही है।

Advertisment

वायरल वीडियो में दो व्यक्ति रेत लदे ट्रैक्टर चालकों (CG Viral Video)  से रकम की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि ये लोग जमीन मालिक के नाम पर भी राशि वसूल रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर चालकों से प्रति ट्रिप एक तय राशि ली जा रही है।

बंसल न्यूज नहीं करता वीडियो की पुष्टि

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोगों का कहना है कि यह स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। वहीं, बंसल न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो ने एक बार फिर से रेत कारोबार में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।

CG Bilaspur Viral Video

क्या कह रहा प्रशासन?

फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान (CG Viral Video) सामने नहीं आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है और मामले की प्राथमिक जांच की तैयारी की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Noida Flat New Rule: फ्लैट में रहने वाले सावधान! बालकनी में टांगा गमला, तो हो सकती है जेल, प्राधिकरण का बड़ा फैसला

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब प्रदेश भर में रेत माफियाओं (CG Viral Video) की गतिविधियों को लेकर प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में बलरामपुर में एक कॉन्‍स्‍टेबल की हत्‍या रेत माफियाओं ने कर दी। वहीं दूसरे मामले में बालोद में रेत माफियाओं ने पटवारी और पत्रकार से मारपीट कर दी। वहीं अब यह अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bansal News No.1: बड़े शहरों में 28.7% मार्केट शेयर के साथ बंसल न्यूज बना MPCG का नंबर वन चैनल, हमने बनाई एकतरफा बढ़त

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

bilaspur bilaspur crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें