Advertisment

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025 Live: विधानसभा सत्र में पहले दिन का प्रश्नकाल समाप्त, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025, Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हुआ है। पहले दिन से ही विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है।

author-image
Shashank Kumar
CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025, Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025, Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025, Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (CG Vidhansabha Monsoon Session 2025) आज 14 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 18 जुलाई तक चलेगा। कुल पांच बैठकों वाले इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

Advertisment

पहले ही दिन सदन का माहौल गर्म रहने की संभावना है, क्योंकि खाद-बीज (fertilizer-seed shortage), बिजली के दाम (electricity prices), डीएपी खाद (DAP issue), शराब घोटाला (liquor scam), कानून व्यवस्था (law and order) जैसे कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस होने की उम्मीद है। इसस पहले सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई, जिसमें राजस्व निरीक्षक परीक्षा, उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों में भर्ती को लेकर प्रश्न पूछे गए।

Live and Updates (14 July 2025)..

12: 00 PM

पहले दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का प्रश्नकाल समाप्त हो चुका है और सदन को स्थगित कर दिया गया है।

11: 55 AM

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल की शुरूआत हो चुकी है। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी पूरी तैयारी के साथ दिख रहे हैं। दोनों ही पक्ष अपने सवाल-जवाब को काफी नपे-तुले फॉर्मेट में विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश कर रहे हैं।

Advertisment
11: 40 AM

पहले दिन सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ शुरू हो चुकी है। इसमें पहला सवाल राजस्व निरीक्षक परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व लोक निर्माण मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने पूछा, जिसका जवाब राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया।

[caption id="attachment_857922" align="alignnone" width="1106"]Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates Tankram Verma राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा[/caption]

11: 20 AM

सदन की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने दिवगंतों को श्रद्धांजलि दी।

Advertisment
Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates11: 00 AM

सत्र के प्रथम दिवस को दिवगंत शख्शियतों में शामिल छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल डॉ शेखर दत्त और सक्ती रियासत के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि भी दी गई।

Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates

10: 30 AM

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत सभी दलों के सदस्य सदन में मौजूद हैं।

10: 00 AM

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है। पांच दिवसीय इस सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा इस तरह इस सेशन में पांच बैठकें होंगी। सत्र के प्रथम दिवस को दिवगंत शख्शियतों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। बात करें प्रश्नकाल की तो, प्रश्नकाल में राजस्व, खेल, आबकारी और खनिज विभाग का मुद्दा उठाया जाएगा।

Advertisment

996 सवालों के साथ विधायकों ने जताई सक्रियता

इस सत्र में कुल 996 सवाल विधायकों द्वारा लगाए गए हैं, जिनमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के सवाल शामिल हैं। पहले दिन सदन (CG Vidhan Sabha Monsoon Session) की शुरुआत दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके बाद प्रश्नकाल में राजस्व, खेल, आबकारी, खनिज, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, वन और सिंचाई विभाग से जुड़े मुद्दे छाएंगे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने 'Ready to Eat' योजना, जबकि भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने एंबुलेंस की कमी (ambulance shortage) का मुद्दा ध्यानाकर्षण में उठा सकते हैं।

कांग्रेस ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति

कांग्रेस विधायकों ने राजीव भवन में बैठक कर तय किया कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों को खाद-बीज नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरा जाएगा। दूसरी ओर भाजपा ने भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर विधायकों को पूरी उपस्थिति और विभागीय मंत्रियों को संपूर्ण तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए हैं, ताकि विपक्ष के हर सवाल का सटीक जवाब दिया जा सके।

भारतमाला परियोजना और अवैध गतिविधियों पर गरमाएगा सदन

इस बार सदन में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार (Bharatmala Project corruption), अवैध रेत खनन (illegal sand mining), पेड़ कटाई (deforestation), अवैध शराब बिक्री (illegal liquor) और युक्तियुक्तकरण (teacher rationalization) जैसे मुद्दे भी उठेंगे, जिससे सत्र का हर दिन तीखा रहने वाला है। सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद यह सत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस-BJP आमने-सामने, सवाल-जवाब की रणनीति के लिए बैठक आज

ये भी पढ़ें:   CG विधानसभा मानसून सत्र: BJP विधायक दल की बैठक सम्पन्न, CM ने विधायकों को दी शत-प्रतिशत उपस्थिति और तैयारी के निर्देश

ये भी पढ़ें:   CG विधानसभा मानसून सत्र: चरणदास महंत बोले- बिजली बिल, आदिवासी हक, फर्जी धान खरीदी जैसे मुद्दों पर आक्रामक होगी कांग्रेस

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

chhattisgarh politics LAW AND ORDER liquor scam DAP Chhattisgarh Assembly News Chhattisgarh Assembly 2025 Monsoon Session Updates Political News Raipur BJP vs Congress Debate in Assembly CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025 मानसून सत्र छत्तीसगढ़ BJP vs Congress Raipur fertilizer issue Chhattisgarh Assembly LIVE and Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें