हाइलाइट्स
डिप्टी सीएम और मंत्री लखन देवांगन देंगे प्रश्नों का जवाब
सभी विभागों के आवंटित बजट पर विस्तार से होगी चर्चा
शक्कर कारखाने का मुद्दा भी सदन में जमकर गूंजेगा
CG Budget 2025 Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 6 मार्च का 8वां दिन है। इस दौरान विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विभागीय प्रश्नों के जवाब देंगे। वित्तीय (CG Budget 2025 Update) वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी।
आज के सत्र की शुरुआत विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। इसके बाद डिप्टी सीएम (CG Budget 2025 Update) अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब देंगे। प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा होगी और मंत्री उनके जवाब देंगे।
निधन सूचना में देरी पर स्पीकर रमन सिंह नाराज
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही जारी। सदन में विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल। निधन सूचना में देरी पर सदन में उठे सवाल। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने जताई नाराजगी। देर से निधन सूचना मिलने पर जताई नाराजगी। दोषी अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश। कार्रवाई से इसी सत्र में अवगत कराने के भी निर्देश। दिवंगत सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर के निधन का हुआ उल्लेख। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सीएम, नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि। दिवगंत सदस्य को दी गई मौन श्रद्धांजलि। सम्मान में 5 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित।
Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन, डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को दी जाएगी श्रद्धांजलि#chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #raipur #cgvidhansabha pic.twitter.com/T3B8ncIZbN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 6, 2025
वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा
आज के सत्र में वित्तीय (CG Budget 2025 Update) वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के लिए आवंटित बजट और उनकी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur-Visakhapatnam Land Scam: 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में कोरबा डिप्टी कलेक्टर निलंबित, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई
महत्वपूर्ण पत्रों को रखा जाएगा पटल पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी कई महत्वपूर्ण पत्रों को सदन (CG Budget 2025 Update) के पटल पर रखेंगे। इन पत्रों में विभिन्न विभागों की योजनाओं, नीतियों और वित्तीय प्रस्तावों से संबंधित जानकारी शामिल होगी।
सहकारी शक्कर कारखाना का मुद्दा उठेगा
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सहकारी (CG Budget 2025 Update) शक्कर कारखाने का मुद्दा उठाया जाएगा। विधायकों द्वारा इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण और कार्रवाई की मांग की जा सकती है। सहकारी शक्कर कारखाने से जुड़े मुद्दे पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं और विधानसभा में इस पर जोरदार बहस होने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें: CG IAS Officers: छत्तीसगढ़ कैडर के चार IAS अधिकारी जाएंगे केंद्र, इन अफसरों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयन