Chhattisgarh Amendment Bills 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या बिना शौचालय निर्माण के भी आवास को पूर्ण मान लिया जाता है? इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से कांग्रेस विधायक भड़क उठे और सदन में हंगामा शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया है।
डॉ. महंत ने पूछा कि दिव्यांगजनों को योजना में 5% और अल्पसंख्यकों को 14% आरक्षण देने का जो प्रावधान है, उसका क्रियान्वयन कितना हुआ है? इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और यह पुरानी सरकार की देरी का नतीजा है।
नेता प्रतिपक्ष ने रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर सवाल किया कि जिन जिलों में पीएम आवास योजना में पैसों के लेन-देन की शिकायतें मिली हैं, वहां के कलेक्टरों को निलंबित किया जाएगा या नहीं? जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन भी। आपके पास जानकारी है तो दें, जांच की जाएगी।”
मनरेगा भुगतान पर भी सवाल
महंत ने मनरेगा में मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बीजापुर जैसे जिलों में तो सिर्फ 38% भुगतान हुआ है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि 30 जून तक का भुगतान किया गया है और बाकी की जांच की जा रही है।
मेकाहारा अस्पताल की जांच मशीनों पर घिरी सरकार
सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में वर्षों से बंद पड़ी जांच मशीनों की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि जब मशीनें खराब हैं तो उन्हें बदला या मरम्मत क्यों नहीं की जा रही है?
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब में कहा कि वर्तमान में अस्पताल में 161 मशीनें लगी हैं, जिनमें से 50 मशीनें बंद हैं। 11 मशीनों की मरम्मत चल रही है और लगभग ₹70 करोड़ की नई मशीनों की खरीदी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज प्रश्नकाल से शुरू हुई। सदन में आज वित्त, राजस्व, कृषि और वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े चार महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे।
आज के प्रश्नकाल में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से संबंधित प्रश्न लगे हैं। सदन में साइबर क्राइम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और बंद पड़ी जांच मशीनों जैसे मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे।
ये भी पढ़ें : World Snake Day 2025: छत्तीसगढ़ में पाए जाते हैं ये जहरीले सांप, काट लें तो क्या करें, जानें बचाव के तरीके
12:00pm
मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की प्रस्तुतियां
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आज सदन में विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।
-
कृषि यंत्रों के वितरण में अनियमितता और खदानों से जुड़े प्रदूषण के मामलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे।
विधायकों द्वारा याचिकाएं प्रस्तुत
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने क्षेत्र (गुण्डरदेही विधानसभा) से संबंधित सिंचाई, सड़क, स्कूल भवन निर्माण और हाईस्कूल के उन्नयन हेतु कई याचिकाएं प्रस्तुत की हैं।
विधायक अजय चंद्राकर और विधायक रोहित साहू ने क्रमशः सड़क पुल निर्माण, बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने, गणित/रसायन/कंप्यूटर संकाय शुरू करने, और बीएड/डीएड कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर याचिकाएं पेश की हैं।
विधायी कार्य और संशोधन विधेयक
आज सदन में चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे:
-
छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 – प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-
छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक, 2025 – प्रस्तुत करेंगे कृषि मंत्री रामविचार नेताम
-
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2025 – प्रस्तुत करेंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
-
छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति निपटान (संशोधन) विधेयक, 2025 – प्रस्तुत करेंगे वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी
इन विधेयकों पर सदन में खंडवार चर्चा होगी और फिर पारित किए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Chhangur Baba Case Update: धर्मांतरण मामले में ATS का नया खुलासा; छांगुर की मदद करते थे 4 सरकारी अफसर