रायपुर। छत्तीसगढ़ वैक्सीन की भारी किल्लत से जूझ रहा है। प्रदेश में वैक्सीन की कमी होने की वजह से रायपुर में 16 जुलाई को टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। 16 जुलाई को यहां वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। बता दें कि रायपुर में वैक्सीन नहीं होने की वजह से केंद्र बंद किए गए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है। इस कारण टीकाकरण अभियान पर रोक लगाई गई है। बता दें कि प्रदेश में केवल 3 लाख 80 हजार वैक्सीन ही मौजूद है। जिनका वितरण सिर्फ प्रदेश में ही किया जा रहा है। इस कारण रायुपर में वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है।
प्रदेश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। वहीं बात करें अगर प्रदेश की तो यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है।
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 342 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 150 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 13489 बताई जा रही है।