Advertisment

अगली चुनावी तैयारी में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी: पार्टी ऑफिस में तीन बड़ी बैठकें, नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बनी रणनीति

CG Urban Body Election 2024: अगली चुनावी तैयारी में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी: पार्टी ऑफिस में 3 बड़ी बैठकें, नगरीय निकाय चुनावों को लेकर रणनीति

author-image
Harsh Verma
अगली चुनावी तैयारी में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी: पार्टी ऑफिस में तीन बड़ी बैठकें, नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बनी रणनीति

CG Urban Body Election 2024: एक चुनाव निपटते ही बीजेपी अगले की तैयारी में जुट जाती है. पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी अगली चुनावी तैयारी में लग गई है. आने वाले नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए बैठकें शुरू हो चुकी है.

Advertisment

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में झंडे गाड़ने के बाद पार्टी की नजरें नगरीय निकाय चुनावों पर टिक गई है. चुनावों को लेकर मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी ऑफिस में तीन बड़ी बैठकें हुईं.

   बीजेपी पार्टी ऑफिस में तीन बड़ी बैठकें 

पहली बैठक कोर कमेटी और क्लस्टर प्रभारी की हुई. दूसरी बैठक प्रदेश के सभी विधायकों की थी, जिसमें सीएम से लेकर तमाम विधायक शामिल हुए. वहीं, तीसरी बैठक लोकसभा सांसदों की थी. इसमें प्रदेश के नेताओं को नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरु करने के लिए कहा गया है.

   पखवाड़े के जरिए गली और मोहल्ले तक जाएगी बीजेपी 

बैठक में बड़ा एजेंडा नगरी निकाय में चुनाव करवाने को लेकर भी था. मेयर का चुनाव किस तरह से कराया जाए इस पर विधायकों से राय मांगी गई. ज्यादातर विधायकों ने प्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर का चुनाव कराने की बात कही.

Advertisment

बीजेपी इसके लिए कमेटी बना सकती है. नगरीय निकाय चुनाव को गली और मोहल्ले का चुनाव माना जाता है. ऐसे में बीजेपी पखवाड़े के जरिए से गली और मोहल्ले तक जाने की तैयारी में है.

   बैठकों में लिए फैसले

नगरीय निकाय की तैयारी को लेकर पार्टी ने नेताओं को जिम्मेदारी दी है. बीजेपी 23 जून से 6 जुलाई तक पखवाड़ा चलाएगी. आपातकाल दिवस पर बड़ा कार्यक्रम होगा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के दिन भी बड़ा कार्यक्रम होगा.

वहीं योग दिवस सरकार और संगठन लेवल पर मनाने की तैयारी है. मंडल और जिला लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महापौर चुनाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करवाने पर मंथन किया जा रहा है. इसके लिए जल्द कमेटी गठित की जाएगी.

Advertisment

   कांग्रेस ने अब तक नहीं की बैठक

वहीं इधर कांग्रेस की बात करें तो लोकसभा चुनाव के बाद अब तक कांग्रेस में कोई बड़ी बैठक नहीं हुई. छत्तीसगढ़ में हुई हार को लेकर मंथन नहीं किया गया. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी अब तक छत्तीसगढ़ दौरे पर नहीं पहुंचे हैं.

हालांकि कांग्रेस आने वाले दिनों में बैठकों का दौर शुरु होने की बात जरुर कह रही है. बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में हमेशा से आगे रही है. प्रदेश कांग्रेस भी जल्द रणनीति के साथ सामने आएगी. लेकिन बैठकों का दौर कब तक शुरु होगा ये बड़ा सवाल है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कुर्बानी के लिए लाए इस बकरे को 3.50 लाख रुपए में भी नहीं बेचा, रोजाना डेढ़ लीटर दूध पीता है इमरान

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें