Advertisment

CG Compassionate Appointment: नगरीय प्रशासन मंत्री का आदेश, 10 जनवरी तक निगम-पालिकाओं में की जाएगी 353 पदों पर नियुक्ति

CG Compassionate Appointment: नगरीय प्रशासन मंत्री का आदेश, 10 जनवरी तक निगम- पालिकाओं में की जाएगी 353 पदों पर नियुक्ति

author-image
Sanjeet Kumar
CG Compassionate Appointment

CG Compassionate Appointment

CG Compassionate Appointment: छत्‍तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कामों की समीक्षा की। मंत्रालय में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जुड़कर चर्चा की।

Advertisment

इस दौरान निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों की अनुकंपा नियुक्ति (CG Compassionate Appointment) की जो प्रक्रियाएं लंबित हैं 10 जनवरी तक पूरी कर ली जाए। यह निर्देश मंत्री अरुण साव ने दिए। बता दें कि प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग ने 353 नए पद मंजूर किए गए हैं, ये पद अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिक्‍त हैं, जिन पर भर्ती की जाना हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 1 जनवरी 1880 में भारत में मनी आर्डर प्रणाली की शुरुआत हुई थी। Today’s History

काम में गति लाने के दिए निर्देश

बैठक के दौरान मंत्री (CG Compassionate Appointment) ने सभी सीएमओ को वार्डों का प्रतिदिन भ्रमण करने के निर्देश दिए। निकायों में निर्माणाधीन अटल परिसरों और नालंदा परिसरों के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। मंत्री साव ने अधोसंरचना मद और 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कामों की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), एसटीपी निर्माण और आकांक्षीक शौचालय, अमृत मिशन 2.0 के कामों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: B.Ed टीचर्स की सेवाएं समाप्‍त: छत्‍तीसगढ़ DPI ने कोर्ट के ऑर्डर पर दिया आदेश, 2900 सहायक शिक्षकों की जाएगी नौकरी

deputy cm arun sao cg compassionate appointment CG Nagar Nigam Bharti 2025 CG Urban Bodies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें