Advertisment

CG Chunav 2025: रायगढ़ निगम के वोटर्स ने ऐसा कर दिखाया था कि हिल गई थी BJP-Congress, देश के इतिहास में दर्ज है यह घटना

Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Special Story; छत्‍तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के इतिहास में पहली बार एक घटना घटी थी। दस साल पहले घटी इस घटना ने देश में बड़ा स्‍थान पाया

author-image
Sanjeet Kumar
CG Transgender Mayor Story

CG Transgender Mayor Story

CG Transgender Mayor Story: छत्‍तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के इतिहास में पहली बार एक घटना घटी थी। दस साल पहले घटी इस घटना ने देश में बड़ा स्‍थान पाया और प्रदेश में पहली घटना साबित हुई। यह कर दिखाया रायगढ़ नगर निगम (CG Transgender Mayor Story) के वोटर्स ने। इन वोटर्स ने दस साल पहले ऐसे व्‍यक्ति विशेष को प्रत्‍यक्ष रूप से मेयर चुना जो इतिहास बन गया। ऐसा देशभर में तीसरी बार हुआ है।

Advertisment

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (CG Transgender Mayor Story) में राज्‍य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन्‍हीं कार्यक्रमों के बीच 22 जनवरी से प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं प्रदेश में चुनावी जमघट अब चौक चौराहों पर जमने लगी है। इन्‍हीं चर्चाओं के बीच छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम (CG Transgender Mayor Story) की दस साल पुरानी घटना का जिक्र जरूर आता है। जहां के वोटर्स ने इतिहास रच दिया था। यह प्रदेश की पहली और देश की तीसरी घटना थी, जो इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गई है।

2014-15 में बना था रायगढ़ में इतिहास

[caption id="attachment_741773" align="alignnone" width="783"]CG Transgender Mayor Story/ Madhu Kinnar CG Transgender Mayor Story[/caption]

मालूम हो कि छत्‍तीसगढ़ में वर्ष 2014-15 में नगरीय निकाय चुनाव हुए। इस दौरान महापौर का चुनाव (CG Transgender Mayor Story) प्रत्‍यक्षण प्रणाली, यानी जनता सीधे चुनती थी। इस प्रणाली में रायगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए मधु किन्‍नर ने भी अपना नामांकन जमा किया। निगम में राजनीतिक पार्टियों और जनता ने एक किन्‍नर के पर्चा भरने की चर्चा तो कि, लेकिन इतिहास बनेगा यह नहीं सोचा था।

Advertisment

उनकी किसी को भी जीतने की संभावना नहीं दिख रही थी। ऐसे में निर्दलीय प्रत्‍याशी मधु किन्‍नर को रायगढ़ नगर निगम की जनता ने साथ दिया और उन्‍होंने जीत हासिल की। मधु ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी महावीर गुरुजी बीजेपी प्रत्‍याशी को 4537 वोट से हराया था। इसी जीत के साथ मधु किन्‍नर ने छत्‍तीसगढ़ में एक इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जो कि किसी किन्‍नर ने मेयर का चुनाव जीता।

ये खबर भी पढ़ें: CG Election 2025 Date Live Update: 22 जनवरी से नामांकन, 11 फरवरी को निकायों में वोटिंग, 15 को रिजल्‍ट, पंचायत की ये डेट

देश में यूपी-एमपी में भी बना इतिहास

Kamla Bua and Ashadevi

छत्‍तीसगढ़ की इस घटना (CG Transgender Mayor Story) से पहले देश में दो बार और ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं हुईं हैं। जो कि इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गई। देश में दो किन्‍नर और मेयर बन चुके हैं। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के गौरखपुर में किन्‍नर आशा देवी ने साल 2001 में मेयर का चुनाव निर्दलीय जीता था। यह देश की पहली घटना थी। जबकि दूसरी बार ऐसा मध्‍य प्रदेश के सागर में हुआ था। जहां साल 2009 में किन्‍नर कमला बुआ ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मेयर का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

Advertisment

रायगढ़ से पहले भी लड़ा है चुनाव

छत्‍तीसगढ़ में 2023 में हुए विधानसभा में मधु किन्‍नर (CG Transgender Mayor Story) ने रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उनको जनता कांग्रेस ने टिकट दिया था। चुनाव में उनको 605 वोट मिले और वे हार गईं थी। मधु किन्‍नर का वास्‍तविक नाम नरेश चौहान है। वह 8वीं तक पढ़ी हैं। वह किशोरावस्‍था में घर छोड़ कर चली गईं थीं, और किन्‍नर समाज में शामिल हो गईं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे नगरीय निकाय चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों के दिए निर्देश

CG Election Madhu Bai Kinnar Transgender Mayor Chhattisgarh Transgender Mayor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें