RAIPUR: छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर बैन जल्द खुलने वाला है आज एक बार फिर से ट्रांसफर नीति के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक मंत्रालय में हुई समिति के अध्यक्ष और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर , शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया मौजूद थे बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए गृहमंत्री साहू ने बताया कि बैठक में अभी जितनी चर्चा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई है उसको फाइनल टाइप कर पढ़ कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा सीएम द्वारा अप्रूव होने के बाद ट्रांसफर नीति डिक्लियर हो जाएगा।
कैसी हो सकती है नीति CG Transfer Policy News
अफसरों के अनुसार पुरानी नीतियों के आधार पर ही नई स्थानांतरण नीति बनाई गई है। इसमें जिलों के भीतर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री और विभागीय स्थानांतरण आदेश विभागीय मंत्री के अनुमोदन से ही जारी किए जाएंगे। अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरित अफसर और कर्मी तभी भारमुक्त किए जाएंगे, जब उनके स्थान पर भेजे गए अफसर या कर्मचारी पदभार ग्रहण कर लें
2019 में आई थी आखिरी तबादला नीति CG Transfer Policy News
छत्तीसगढ़ की आखिरी तबादला नीति 2019 में आई थी. इसमें तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर के माध्यम से करने का प्रावधान था. स्थानांतरण के लिए आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों को दिए जाने थे.