Advertisment

CG Transfer Policy:आज से कर्मचारी कर सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन, एक ही जगह हो सकेगी पति-पत्नी की पोस्टिंग, जानें अपडेट

Chhattisgarh (CG) Transfer Policy 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने नई तबादला नीति को दी मंजूरी, अब पति-पत्नी को एक जगह पोस्टिंग मिलेगी। सभी स्थानांतरण आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से जारी होंगे। जानें पूरी प्रक्रिया और नियम।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Transfer Policy 2025

Chhattisgarh Transfer Policy 2025

Chhattisgarh (CG) Transfer Policy 2025: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वर्ष 2025 के लिए नई स्थानांतरण नीति को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 9 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें सबसे अहम तबादला नीति रही। इस नीति के तहत अब राज्य के शासकीय कर्मचारी 6 जून से 13 जून 2025 तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Advertisment

पति-पत्नी को एक ही स्थान पर पोस्टिंग

इस नीति (CG Transfer Policy) के अनुसार, पति-पत्नी की एक ही स्थान पर पदस्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि पारिवारिक संतुलन बना रहे। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्मिकों की न्यायपूर्ण पदस्थापना के लिए विशेष योजना बनाई गई है। ई-ऑफिस के माध्यम से सभी स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहेगी।

25 जून के बाद तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध

नई नीति के तहत 14 से 25 जून तक जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री तबादलों को मंजूरी देंगे। 25 जून के बाद सामान्य स्थानांतरण पर पूर्ण रोक लगाई जाएगी। केवल अत्यंत आवश्यक मामलों में ही समन्वय और अनुमति के बाद तबादले की मंजूरी दी जाएगी।

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण प्रतिशत

तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के कुल संवर्ग का अधिकतम 10% और चतुर्थ श्रेणी का 15% तक तबादला (CG Transfer Policy) किया जा सकेगा। वहीं, परीविक्षाधीन अधिकारी-कर्मचारी स्थानांतरण से पूरी तरह बाहर रहेंगे। इसके अलावा स्थानांतरण के विरुद्ध राज्य स्तरीय समिति को 15 दिनों के भीतर अभ्यावेदन दिया जा सकता है।

Advertisment

इन विभागों में नीति लागू नहीं

शिक्षा विभाग, गृह विभाग, आबकारी, खनिज साधन, परिवहन, वाणिज्यकर, पंजीयन विभाग, निगम, आयोग, मंडल और स्वायत्त संस्थाओं में यह ट्रांसफर नीति लागू नहीं होगी। शिक्षा विभाग में इस समय युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए उसे नीति से अलग रखा गया है।

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

CG Transfer Policy

ये भी पढ़ें:  CG Samayojan: समायोजन प्रक्रिया के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल, कई BEO-DEO होंगे सस्पेंड! स्कूल शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक

संवेदनशील जिलों में पदस्थापना को मिलेगा महत्व

नई नीति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जैसे संवेदनशील जिलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए वहां से स्थानांतरण लेने वालों को विकल्प के रूप में एवजीदार देना अनिवार्य होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश के आसार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
chhattisgarh government jobs CG Cabinet Decisions Vishnu deo Sai Cabinet छत्तीसगढ़ तबादला नीति 2025 CG Transfer Policy CG Sarkari Karmchari News पति-पत्नी पोस्टिंग नीति Transfer News CG Chhattisgarh Transfer Policy 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें