CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में दो IAS अधिकारियों को जिलों के प्रभार दिए गए हैं. राजेश राणा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है. तो वहीं शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़ छुईखदान गंडई का प्रभारी सचिव बनाया गया है. इसको लेकर आज समान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आदेश जारी कर दिया है.
2 जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए, आदेश जारी, IAS राजेश सिंह राणा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया#iastransfer #IAS #IASRajeshSingh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews @IASassociation pic.twitter.com/OUMHVcgYe6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 20, 2024
कौन हैं आईएएस राजेश सिंह राणा?
राजेश सिंह राणा एक 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने बीएससी ऑनर्स जुलाजी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2008 में आईएएस बने।
उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिनमें नारायणपुर, रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ, बालोद के कलेक्टर, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक साक्षरता मिशन, हाथकरघा विकास विभाग के प्रबंध संचालक शामिल हैं।
कौन हैं आईएएस शिखा राजपूत तिवारी?
शिखा राजपूत तिवारी एक 2008 बैच की आईएएस अधिकारी है। उनका जन्म 21 जुलाई 1976 को हुआ था और उन्होंने बीए राजनीतिशास्त्र और एमए भूगोल में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने 2007 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2008 में आईएएस बनीं।
उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिनमें कोंडागांव, बेमेतरा के कलेक्टर, नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी राजस्व और पहली कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग, नियंत्रक नाप तौल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संचालक, सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग की कमिश्नर, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हैं। उन्हें 2021 में सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
देखें आदेश-
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ की इस महिला तहसीलदार पर लगा सरकारी जमीन के नामांतरण का आरोप, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग