Advertisment

CG Transfer : छत्तीसगढ़ में इस विभाग के तबादलों की बाढ़, कई इंजीनियर्स को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां; देखिए पूरी लिस्ट

CG Transfer News: सीएसपीटीसीएल में बड़े पैमाने पर तबादले और प्रमोशन का आदेश जारी। देखें किन अभियंताओं को मिली नई पोस्टिंग और प्रमोशन की पूरी जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
CG Transfer News

CG Transfer News

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL) ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए प्रमोशन और तबादलों की लंबी लिस्ट जारी की है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह फैसला संगठनात्मक मजबूती और प्रशासनिक दक्षता के उद्देश्य से लिया गया है। प्रमोशन के साथ ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे संगठन में कार्यकुशलता बढ़े और रिक्त पदों की भरपाई हो सके।

Advertisment

प्रमोशन के साथ तबादले

जारी आदेश (CG Transfer News) के अनुसार, सात सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता बनाया गया है। वहीं छह कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता, दो अधीक्षण अभियंताओं को अतिरिक्त मुख्य अभियंता और दो अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोशन मिला है। इसके साथ ही दो मुख्य अभियंताओं को कार्यपालन निदेशक (ED) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

क्रमोन्नत वेतनमान और जिम्मेदारियों में बदलाव

तबादलों के साथ-साथ कई अभियंताओं को क्रमोन्नत वेतनमान भी प्रदान किया गया है। चार अधीक्षण अभियंता (SE) और दो मुख्य अभियंताओं को यह लाभ मिला है। विभाग का कहना है कि यह बदलाव सिर्फ पदोन्नति तक सीमित नहीं है, बल्कि कार्यस्थलों में भी बदलाव करके अधिकारियों को नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया गया है।

महासमुंद और बिलासपुर सर्कल में हुई पदस्थापना की अदला-बदली

बिलासपुर सर्कल के अधीक्षण अभियंता (लाइन) के रिक्त पद पर महासमुंद सर्कल से वीबीएस कंवर को भेजा गया है। वहीं उनकी जगह पर वायके मनहर, जो वर्तमान में ईडी विजिलेंस कार्यालय में पदस्थ थे, अब महासमुंद सर्कल के नए अधीक्षण अभियंता होंगे। इस तरह कंपनी ने एक तरह से अनुभव और क्षमता के अनुसार स्थानांतरण की रणनीति अपनाई है।

Advertisment

CG Transfer NewsCG Transfer NewsCG Transfer NewsCG Transfer NewsCG Transfer NewsCG Transfer NewsCG Transfer News

ये भी पढ़ें:    Asia Cup 2025: BCCI ने एशिया कप से हटने की खबरों को बताया फेक, कहा- अभी IPL और इंग्लैंड सीरीज पर बोर्ड का फोकस

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Transfer News Chhattisgarh Transfer List 2025 CG Power Company Transfer CSPTCL Transfer News Engineer Promotion CG Chhattisgarh Transfer Order CSPTCL Officer List CG Power Engineer Promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें