Advertisment

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बने अमित कुमार

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलीजेंस बने अमित कुमार

author-image
Bansal news
CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बने अमित कुमार

रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को एडीजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। गृह विभाग ने आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

Advertisment

बता दें अमित कुमार काफी समय सीबीआई में पदस्थ रहे हैं। उनके छत्तीसगढ़ लौटने के बाद पदस्थापना का गृह विभाग ने आदेश जारी किया गया है। इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1747682156246155498?s=20

इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कुल 14 अधिकारियों का नाम शामिल है।

ये सभी सामान्य प्रशासन विभाग में ही पदस्थ थे।

पिछली सरकार में बेहद प्रभावशाली रहे सूरज कश्यप की (CG Transfer News) पोस्टिंग सुकमा की गई है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार बने हुए करीब एक माह हो गया है।

लेकिन अभी भी प्रशासनिक सर्जरी जारी है। सरकार अपने हिसाब से अधिकारियों को सेट कर रही है।

आज फिर सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के (CG Transfer News) तबादले का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

publive-image

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का (CG Transfer News) तबादला किया गया है। इसमें 14 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

जारी आदेश में अरुण कुमार मरकाम,अपर कलेक्टर,कोरिया राजेश पात्रे,अपर कलेक्टर,दंतेवाड़ा गिरधारी लाल यादव संयुक्त कलेक्टर, मुंगेली अजय कुमार उरांव, संयुक्त कलेक्टर,

publive-image

कोंडागांव अतुल कुमार शेटे, संयुक्त कलेक्टर, बीजापुर कैलाश प्रसाद वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, बीजापुर लिंगराज सिदार, संयुक्त कलेक्टर, मनेंद्रगढ़, चिरमिर, भरतपुर सूरज कुमार कश्यप, संयुक्त कलेक्टर, सुकमा दिव्या वैष्णव, अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय जयशंकर उरांव, संयुक्त कलेक्टर, नारायणपुर बनसिंह नेताम, संयुक्त कलेक्टर,सरगुजा
देवेंद्र कुमार प्रधान, डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुगंज विशाल कुमार महाराणा, डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंद उमेश कुमार पटेल,डिप्टी कलेक्टर कोरिया बनाए गए। CG Transfer News

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Top Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में IPS अमित कुमार बने एडीजी इंटेलीजेंस, देर रात जारी हुआ आदेश, भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मैच हुआ ड्रा

Ayodhya Ram mandir: अयोध्या रामलला दर्शन के लिए 7 फरवरी को चलेगी छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन, जानें कितने श्रद्धालु जाएंगे

MP Bhopal News: वीरा राणा बनीं मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव, अब तक संभाल रहीं थी CS का अतिरिक्त प्रभार

CG Cabinet Meeting: CM विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया बड़ा फैसला, युवाओं को दी ये बड़ी छूट

CG News: कांग्रेस नेता की नकली गुटखा फैक्ट्री में GST का छापा, इतना क्विंटल सामान जब्त

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt cg politics news CG Transfer News cg transfer cg govt news cg jansampark cg jansampark news State Administrative Service news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें