/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Transfer-1.jpg)
CG Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी और उप पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा है.
सूची में पहला नाम बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह का है, उन्हें रायपुर जिला में डायल 112 का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. हेमसागर सिद्धार को बलौदाबाज़ार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बलौदाबाजार में तीन एडिशनल एसपी और दो डीएसपी पदस्थ किए गए हैं. बता दें कि शहर में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था.
धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को अस्थाई रूप से बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं उप पुलिस अधीक्षक जशपुर ऐश्वर्या चंद्राकर को भी बलौदाबाजार-भाटापारा में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उप पुलिस अधीक्षक को बलौदाबाजार-भाटापारा के उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.
देखें आदेश-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-20-at-5.13.45-PM-715x1024.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें