Advertisment

CG Trains News: दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों की मुश्किलें, कंफर्म टिकट पाने की मारामारी, कई ट्रेनों में नो-रूम

CG Trains News; दिवाली और छठ पूजा 2025 पर ट्रेन टिकट बुकिंग में भारी भीड़ है। कई ट्रेनों में नो-रूम स्टेटस लग चुका है और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। रेलवे की लोकप्रिय ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है।

author-image
Shashank Kumar
CG Trains News

CG Trains News

हाइलाइट्स 

  • दिवाली-छठ पर ट्रेनें पैक

  • टिकट बुकिंग में बढ़ी मारामारी

  • रेलवे से यात्रियों को राहत उम्मीद

Advertisment

CG Trains: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही लंबी दूरी की ट्रेनों (Long Distance Trains) में सीटों के लिए जबरदस्त मारामारी शुरू हो गई है। दीपावली और छठ पूजा (Diwali Chhath Festival Travel) के लिए घर लौटने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। रेलवे की अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई और हावड़ा रूट की ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चुकी हैं।

नो-रूम स्थिति ने बढ़ाई परेशानी

CG Trains News

रेलवे सूत्रों के अनुसार 10 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। यात्री वेटिंग लिस्ट में फंसे हैं और नो-रूम (No Room Status) की स्थिति ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ट्रेनों का समय भी लगातार गड़बड़ा रहा है और कई बार अचानक ट्रेनों को रद्द (Train Cancellation) भी कर दिया जाता है।

कौन सी ट्रेनें सबसे ज्यादा भरी हुईं?

त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा दबाव सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल, आजाद हिंद एक्सप्रेस और अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (Festival Special Trains) पर है।

Advertisment
  • सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 सितंबर से 24 अक्टूबर तक नो-रूम है।
  • दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में 17, 22 और 24 अक्टूबर को सीट उपलब्ध नहीं है।
  • गीतांजली एक्सप्रेस में 28 सितंबर से 28 अक्टूबर तक भारी वेटिंग चल रही है।
  • मुंबई-हावड़ा मेल और आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्लीपर व एसी कोच में सितंबर-अक्टूबर के कई दिन पूरी तरह पैक हैं।
  • अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में भी अक्टूबर के अंत तक नो-रूम की स्थिति बनी हुई है।

त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती मारामारी

रेलवे के अनुसार, दशहरा (Dussehra), दीपावली (Diwali 2025) और छठ पूजा (Chhath Puja 2025) के दौरान सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है। इन अवसरों पर प्रवासी मजदूर, छात्र और कामकाजी लोग अपने गृह नगरों की ओर लौटते हैं। यही वजह है कि रेल टिकटों (Train Ticket Booking) की मांग अचानक कई गुना बढ़ जाती है।

रेलवे की चुनौतियां और यात्रियों की उम्मीदें

त्योहारी सीजन में रेलवे के सामने सबसे बड़ी चुनौती अतिरिक्त ट्रेनों (Special Trains) की व्यवस्था करना और ट्रैफिक को संभालना है। यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे दिवाली और छठ के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा करेगा। फिलहाल यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC Online Booking) में घंटों कोशिश के बाद भी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur VIP Road Traffic: रायपुर VIP रोड आज से वन-वे! एयरपोर्ट से शहर लौटने वालों को सर्विस रोड का करना होगा इस्तेमाल

कब और कैसे मिलेगी राहत?

हालांकि रेलवे अगर मांग के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनें और कोच बढ़ा दे तो यात्रियों को कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन मौजूदा हालात में स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है। जो यात्री दिवाली और छठ पर घर जाने का मन बना रहे हैं, उन्हें अभी से वैकल्पिक यात्रा साधनों जैसे हवाई यात्रा (Air Travel) या बस सेवा (Interstate Bus Service) पर भी नजर रखनी होगी।

ये भी पढ़ें:  CG NHM Salary Hike: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, 33 दिनों की हड़ताल के बाद सरकार का फैसला

Advertisment

हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Diwali Train Booking 2025 Chhath Puja Train Tickets No Room Status Trains IRCTC Diwali Special Festival Train Rush India CG Trains News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें