Advertisment

CG Trains Cancelled: भारी बारिश से थमे ट्रेनों के पहिए.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश के चलते रेलवे ने 14 जुलाई को विशाखापट्टनम और हीराखंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया है। IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और यात्रियों से IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट देखने की अपील की गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Trains Cancelled

CG Trains Cancelled

CG Trains Cancelled, IMD Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon 2025) इस बार जमकर कहर बरपा रहा है। प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बीते कुछ दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। मौसम विभाग (IMD – India Meteorological Department) ने राज्य के लिए एक बार फिर ऑरेंज और येलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, बांध और जलाशय भर चुके हैं, और अब इसका असर ट्रेनों के संचालन (Train Services Cancelled in Chhattisgarh) पर भी दिखाई दे रहा है।

Advertisment

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनें रद्द

रेलवे प्रशासन (CG Trains Cancelled) ने 14 जुलाई को चलने वाली विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस और हीराखंड एक्सप्रेस (Visakhapatnam Night Express, Hirakhand Express Cancelled) को रद्द कर दिया है। यह निर्णय क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rainfall) और लैंडस्लाइड की आशंका के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विशाखापट्टनम रेल मंडल (Visakhapatnam Railway Division) ने भारी बारिश के मद्देनजर पूरे ट्रैक की निगरानी और मरम्मत के लिए ऑपरेशंस को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

[caption id="attachment_856747" align="alignnone" width="1093"]CG Trains Cancelled CG Trains Cancelled[/caption]

2 जुलाई को 48 घंटे के लिए रुका था संचालन

इससे पहले 2 जुलाई को इसी मार्ग पर भूस्खलन (Landslide on Railway Track) की घटना सामने आई थी, जिसके बाद करीब 48 घंटे तक ट्रेन संचालन पूरी तरह बंद रहा था। ऐसे में रेलवे किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए संभावित खतरों को देखते हुए गाड़ियों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, कांकेर और बलौदाबाजार समेत लगभग सभी जिलों में आज और कल भी भारी वर्षा (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) की संभावना है। लगातार बारिश से इन इलाकों में जलभराव, यातायात अवरोध और संचार व्यवधान की स्थिति बन गई है।

जलाशय और नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई बांध लबालब

लगातार हुई बारिश से छत्तीसगढ़ के जलाशय पूरी तरह भर चुके हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक (70,000 Cusec Water Release) पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। गंगरेल बांध (Gangrel Dam) भी अपनी अधिकतम क्षमता तक भर चुका है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

ये भी पढ़ें:  CIMS को NMC से मिली मान्यता: नए सत्र में MBBS की 150 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर मिली अनुमति

Advertisment

रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से करें अपडेट की पुष्टि

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों (CG Trains Cancelled) की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर या IRCTC और Indian Railways की ऑफिशियल वेबसाइट (Indian Railways Official Website) से जरूर ले लें। भारी बारिश और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए ट्रेनों में और भी परिवर्तन संभव है।

ये भी पढ़ें:  CG Local Passenger Trains: 15 जुलाई से इस रूट पर फिर दौड़ेंगी लोकल मेमू-डेमू ट्रेनें, दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
India Meteorological Department IMD Weather Alert irctc train status train cancellation list Chhattisgarh Rain News monsoon alert india Trains Cancelled in Chhattisgarh Heavy Rainfall Alert IMD Railway Alert 2025 Visakhapatnam Express Cancelled Landslide Train Alert CG Trains Cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें