हाइलाइट्स
-
27 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द, 2 बदले रूट पर चलेंगी
-
30 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 और ट्रेनें कैंसिल
-
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन और विद्युतीकरण कार्य जारी
CG Trains Cancel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर बड़ा असर पड़ा है। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा (Bilaspur-Jharsuguda) के बीच तीसरी- चौथी रेल लाइन और विद्युतीकरण कार्य (Railway Electrification Work) की वजह से 23 अगस्त से 27 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा 2 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी और 3 ट्रेनों को आधे रास्ते पर ही रोककर वापस भेजा जाएगा।
रेलवे प्रशासन (Indian Railways) के मुताबिक, अभी तक रूट पर 206 किमी में से 150 किमी से ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है। इस फैसले से झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), बंगाल (West Bengal) और जम्मू (Jammu) जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें (23 से 27 अगस्त तक)
- 23 से 26 अगस्त तक – टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (Tatanagar-Bilaspur Express 18113)
- 24 से 27 अगस्त तक – बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (Bilaspur-Tatanagar Express 18114)
- 23 अगस्त – सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (Santragachi-Pune Express 20822)
- 25 अगस्त – पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (Pune-Santragachi Express 20821)
- 24 अगस्त – मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail 12261/12262)
- 25 अगस्त – हटिया-पुणे एक्सप्रेस (Hatia-Pune Express 22846)
- 27 अगस्त – पुणे-हटिया एक्सप्रेस (Pune-Hatia Express 22845)
- 27 अगस्त – पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (Puri-Jodhpur Express 20813)
- 30 अगस्त – जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (Jodhpur-Puri Express 20814)
- 23 अगस्त – उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (Udaipur-Shalimar Express 20971)
- 24 अगस्त – शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (Shalimar-Udaipur Express 20972)
- 27 अगस्त – गया-कुर्ला एक्सप्रेस (Gaya-Kurla Express 12101)
- 29 अगस्त – कुर्ला-गया एक्सप्रेस (Kurla-Gaya Express 12102)
- 27 अगस्त – पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (Porbandar-Shalimar Express 12905)
- 29 अगस्त – शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (Shalimar-Porbandar Express 12906)
- 22 अगस्त – वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (Vasco-da-Gama-Jasidih Express 17321)
- 25 अगस्त – जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (Jasidih-Vasco-da-Gama Express 17322)
- 24 अगस्त – रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (Raxaul-Hyderabad Express)
- 23, 25 और 26 अगस्त – कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (Kurla-Shalimar Express)
- 25, 27 और 28 अगस्त – शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (Shalimar-Kurla Express)
रद्द की गई MEMU ट्रेनें (23 से 27 अगस्त तक)
- 24 और 27 अगस्त – रायगढ़-बिलासपुर मेमू (Raigarh-Bilaspur MEMU 68737)
- 24 और 27 अगस्त – बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (Bilaspur-Raigarh MEMU 68738)
- 23 और 26 अगस्त – बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (Bilaspur-Raigarh MEMU 68736)
बदले रूट पर चलेंगी ट्रेनें
- 23 अगस्त – हावड़ा-पुणे दूरंतो (Howrah-Pune Duronto Express 12222) झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली और रायपुर होकर चलेगी।
- 25 अगस्त – पुणे-हावड़ा दूरंतो (Pune-Howrah Duronto Express 12221) रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर जाएगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
- 24 से 27 अगस्त – गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (Gondia-Jharsuguda Passenger) – केवल बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द।
- 23, 25, 26 अगस्त – निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (Nizamuddin-Raigarh Gondwana Express) – बिलासपुर तक ही जाएगी।
- 25, 27, 28 अगस्त – रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना (Raigarh-Nizamuddin Gondwana Express) – बिलासपुर से ही रवाना होगी।
31 अगस्त से 15 सितंबर तक और 30 ट्रेनें रद्द रहेंगी
रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 और ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें कई एक्सप्रेस (Express Trains) और मेमू पैसेंजर (MEMU Passenger Trains) शामिल हैं।
एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Trains) जो रद्द रहेंगी
- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस – 30 अगस्त से 2 सितंबर
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस – 31 अगस्त से 3 सितंबर
- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस – 3 सितंबर
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस – 3 सितंबर
- 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस – 30 अगस्त
- 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस – 1 सितंबर
- 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस – 31 अगस्त
- 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस – 2 सितंबर
- 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस – 29 अगस्त, 1 सितंबर
- 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस – 31 अगस्त, 3 सितंबर
- 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 27 अगस्त
- 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 30 अगस्त
- 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस – 30 अगस्त
- 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस – 31 अगस्त
- 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस – 30 अगस्त
- 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस – 1 सितंबर
- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस – 27 और 28 अगस्त
- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस – 29 और 30 अगस्त
- 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस – 29 अगस्त
- 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस – 1 सितंबर
- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – 29 अगस्त
- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 31 अगस्त
- 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस – 2 सितंबर
- 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस – 3 सितंबर
- 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस – 29 अगस्त
- 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस – 31 अगस्त
रद्द पैसेंजर (MEMU Trains)
- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू – 31 अगस्त से 15 सितंबर
- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू – 31 अगस्त से 15 सितंबर
- 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू – 31 अगस्त से 15 सितंबर
- 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू – 30 अगस्त से 14 सितंबर
काम पूरा होने के बाद मिलेगी राहत
रेलवे ने कहा कि यह असुविधा यात्रियों के लिए अस्थायी है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन (Bilaspur-Jharsuguda 4th Line Project) और विद्युतीकरण (Electrification Work) पूरा होने के बाद रूट पर ट्रेन परिचालन और तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक होगा।
NTES पर देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
भारतीय रेल ने जारी की लिस्ट
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (Railway Cancelled Trains List) जारी कर दी है।
लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल लिंक
आप इस लिंक पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं – NTES Official Website
यहां आपको Exceptional Trains का विकल्प दिखाई देगा। इसी सेक्शन में जाकर आप रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन भी दी है। आप NTES/139 रेलवे पूछताछ सेवा पर कॉल करके भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
- स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल में Exceptional Trains लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से Cancelled Trains चुनें।
- अब तय करें कि आपको पूर्ण (Fully Cancelled) या आंशिक (Partially Cancelled) ट्रेन की लिस्ट देखनी है।
- इसके बाद Cancelled Trains List Today पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि वेबसाइट पर दी गई तारीख उसी दिन की हो, जिस दिन की लिस्ट आप देखना चाहते हैं।
डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी भी मिलेगी
इसी प्रक्रिया से आप रिशेड्यूल (Rescheduled Trains) और डायवर्ट (Diverted Trains) की लिस्ट भी देख सकते हैं। रेलवे इन लिस्ट को लगातार अपडेट करता है, इसलिए यात्रा से पहले वेबसाइट पर लेटेस्ट जानकारी जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानिए किन जिलों में होगा ज्यादा असर
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
इन ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर त्योहारी सीजन और छुट्टियों में लोग काफी संख्या में इन रूट्स पर यात्रा करते हैं। अब यात्रियों को Tatkal Ticket Booking, बस सेवा और अन्य विकल्प तलाशने होंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।