Advertisment

CG Train Route Diverted:रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट बदले, अब इस रूट से चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल

CG Train Route Diverted; संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। जानें कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित होंगी और किस तारीख को रूट बदले जाएंगे।

author-image
Shashank Kumar
CG Train Route Diverted Sambalpur Yard

CG Train Route Diverted Sambalpur Yard

CG Train Route Diverted Sambalpur Yard: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव (CG Train Route Diverted) किया गया है। इस काम के तहत लोको रिवर्सल लाइन और सैलून साइडिंग को अपग्रेड किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य से ट्रेनों की गति, संचालन और समयबद्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Advertisment

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर? जानें रूट परिवर्तन की पूरी लिस्ट

बिलासपुर रेल मंडल के तहत आने वाली ये 10 प्रमुख ट्रेनें अब संबलपुर स्टेशन की बजाय सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर गुजरेंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह बदलाव (CG Train Route Diverted) यार्ड सुधार कार्य के कारण अस्थायी रूप से किया गया है ताकि भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और संचालन क्षमता में बढ़ोतरी हो सके। यहां जानिए किन-किन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है:

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल - भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12879) का मार्ग 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जुलाई तथा 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 अगस्त को बदला जाएगा।
  • वहीं भुवनेश्वर - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (12880) 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई एवं 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को प्रभावित रहेगी।
  • इसके अलावा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल - पुरी एक्सप्रेस (12865) और पुरी - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (22866) क्रमशः 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई तथा 7, 14, 21 और 28 अगस्त को बदले हुए रूट से चलेगी।
  • इसी तरह लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस (20471) 6, 13, 20 और 27 जुलाई एवं 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को तथा पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस (20472) 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई एवं 6, 13, 20 और 27 अगस्त को सरला और संबलपुर सिटी होकर चलेगी।
  • पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस (20813) 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई एवं 6, 13, 20 और 27 अगस्त को और जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस (20814) 5, 12, 19 और 26 जुलाई एवं 2, 9, 16, 23 और 30 अगस्त को बदले हुए रूट पर दौड़ेगी।
  • विशाखापत्तनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) 1, 4, 5, 8, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26 और 29 जुलाई एवं 1, 2, 5, 8, 9, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29 और 30 अगस्त को सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी से होकर निकलेगी।
  • वहीं अमृतसर – विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) 2, 5, 6, 9, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27 और 30 जुलाई एवं 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 और 31 अगस्त को यही मार्ग अपनाएगी।

नोट: रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि अपनी यात्रा तिथि से पहले रेलवे की वेबसाइट, स्टेशन सूचना केंद्र या संबंधित ऐप्स पर ट्रेन की समय-सारणी और रूट की जानकारी जरूर जांचें। इस कार्य से रेलवे की लॉजिस्टिक व्यवस्था मजबूत होगी, लेकिन यात्रियों का सहयोग बेहद जरूरी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Affordable Housing Scheme: छत्तीसगढ़ में खेती की जमीन पर बनेगा घर, किफायती आवास योजना 2025 से मिलेगा डायवर्सन का लाभ

क्या है यार्ड रिमॉडलिंग का फायदा?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के बाद:

  • ट्रेनों की स्पीड और समयबद्धता में सुधार
  • लोको रिवर्सल में लगने वाला समय घटेगा
  • मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के संचालन में दक्षता बढ़ेगी

ये भी पढ़ें:  CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
train cancellation train route change Railway Time Table Change Sambalpur Station Rail News 2025 Bilaspur Zone Train Update Express Train Route Sambalpur Yard Work CG Train Update CG Train Route Diverted Sambalpur station yard remodeling railway update July August 2025 Raipur train update Train diversion CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें