/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Train-News.webp)
CG Train News
CG Train News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक साथ दो बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) रायपुर मंडल ने घोषणा की है कि रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर (MEMU Passenger Train) सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर 2025 से किया जाएगा। वहीं छठ पूजा (Chhath Puja Special Train) के मौके पर बिलासपुर और पुणे के बीच एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रायपुर से राजिम तक सीधी ट्रेन सुविधा
[caption id="attachment_896642" align="alignnone" width="1123"]
Raipur-Rajim MEMU Train[/caption]
लगभग 6 साल बाद रायपुर से धार्मिक नगरी राजिम तक सीधी ट्रेन सेवा बहाल हो रही है। अभी तक रायपुर-अभनपुर के बीच चल रही 68760/68761 और 68762/68763 मेमू पैसेंजर को अब आगे बढ़ाकर राजिम तक ले जाया जाएगा। इसके साथ ही नई ट्रेन 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर का भी परिचालन होगा। इस सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर को राजिम रेलवे स्टेशन से विशेष कार्यक्रम के साथ होगा और 19 सितंबर से यह ट्रेन रोजाना नियमित समय सारणी के अनुसार दोनों छोर से संचालित होगी।
यात्रियों और छात्रों को बड़ी राहत
नई मेमू ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें छह सामान्य श्रेणी और दो पावरकार शामिल रहेंगे। यह ट्रेन खासकर स्थानीय यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। राजिम को छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी (Religious Hub) कहा जाता है, जहां हर साल राजिम कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं।
इस ट्रेन सेवा से श्रद्धालुओं को अब बिना किसी परेशानी के सीधे ट्रेन से रायपुर से राजिम तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि क्षेत्रीय यात्रियों को कन्फर्म सीट भी आसानी से मिलेगी और ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम होगा।
छठ पूजा पर बिलासपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
[caption id="attachment_896645" align="alignnone" width="1175"]
Bilaspur-Pune Special Train[/caption]
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) का भी ऐलान किया है। यह ट्रेन (Train Number 08265/08266) 22 अक्टूबर को बिलासपुर से पुणे के लिए रवाना होगी और वापसी में 23 अक्टूबर को हड़पसर (पुणे) से बिलासपुर के लिए चलेगी।
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे – 2 एसएलआर, 3 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी-थ्री टियर, 2 एसी-थ्री इकोनॉमिक और 1 एसी-टू टियर। इस सुविधा से लगभग 3,000 से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: CG High Court: एनएचएआई मुआवजे पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, जमीन मालिकों को मिलेगी राहत, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
समय सारणी और रूट
बिलासपुर से यह स्पेशल ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, नागपुर, वर्दा, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, अहमदनगर होते हुए अगले दिन शाम 4:30 बजे हड़पसर (पुणे) पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन 23 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन शाम 8:50 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देना उसकी प्राथमिकता है। नई मेमू सेवा (New MEMU Train Service) और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से न केवल यात्रियों का बोझ कम होगा बल्कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से घटेगी मेघगर्जन और बारिश की तीव्रता, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें